ETV Bharat / state

सांसद निहालचंद ने केंद्र सरकार से की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग

लोकसभा सांसद निहालचंद ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को केंद्र सरकार की ओर से 100-100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की है.

MP Nihal Chand News,  Corona epidemic
लोकसभा सांसद निहालचंद
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:34 PM IST

श्रीगंगानगर. लोकसभा सांसद निहालचंद ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को केंद्र सरकार की ओर से 100-100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की है. सांसद ने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन से फोन वार्ता और पत्राचार के माध्यम से अनुरोध किया है. केंद्र सरकार की ओर से सकारात्मक भरोसा दिया गया है.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17532 नए मामले, 161 की मौत, 16044 रिकवर्ड

सांसद निहाल चंद ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दोनों ही जिला मुख्यालयों समेत संपूर्ण राजस्थान में पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्साॅर्प्शन) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना भी अतिशीघ्र करवाने हेतु अनुरोध किया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद को अवगत करवाया कि राजस्थान प्रदेश को अभी हाल ही में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर जैसी दवाइयों का कोटा भी बढ़ाया गया है, जिसके उपलब्ध होने के बाद प्रदेश में ऑक्सीजन समेत जीवन रक्षक दवाइयां की उपलब्धता में बढ़ोतरी होगी.

साथ ही सार्वजनिक अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने हेतु पीएम केयर्स के माध्यम से देश के 551 सार्वजनिक जिला अस्पतालों पर समर्पित पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्साॅर्प्शन) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना भी की जानी है, जो कि टेंडर प्रक्रिया के दौर से गुजर रही है. जल्द ही इनकी स्थापना भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे आने वाले समय में देश का प्रत्येक जिला ऑक्सीजन उपलब्धता में आत्मनिर्भर होगा.

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को युवक ने पहुंचाया नुकसान

श्रीगंगानगर शहर के मुख्य गोल बाजार में नवनिर्मित अंबेडकर चौक पर लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को एक सिरफिरे युवक ने नुकसान पहुंचा दिया. इस घटना को लेकर संगठनों ने रोष जताया है. वहीं, आसपास के लोगों ने युवक को दबोच कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने 2 दिन में घटनाक्रम का पर्दाफाश कर दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

रायसिंहनगर में पुलिस ने 17 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन

रायसिंहनगर में बेवजह सड़क पर घूमने वाले करीब 17 लोगों को पुलिस ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाया है. गुरुवार को दो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं, 15 लोगों के सैंपल लेकर भिजवाए गए हैं. बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशों के बाद बेवजह 12:00 बजे के बाद सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

श्रीगंगानगर. लोकसभा सांसद निहालचंद ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को केंद्र सरकार की ओर से 100-100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की है. सांसद ने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन से फोन वार्ता और पत्राचार के माध्यम से अनुरोध किया है. केंद्र सरकार की ओर से सकारात्मक भरोसा दिया गया है.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17532 नए मामले, 161 की मौत, 16044 रिकवर्ड

सांसद निहाल चंद ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दोनों ही जिला मुख्यालयों समेत संपूर्ण राजस्थान में पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्साॅर्प्शन) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना भी अतिशीघ्र करवाने हेतु अनुरोध किया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद को अवगत करवाया कि राजस्थान प्रदेश को अभी हाल ही में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर जैसी दवाइयों का कोटा भी बढ़ाया गया है, जिसके उपलब्ध होने के बाद प्रदेश में ऑक्सीजन समेत जीवन रक्षक दवाइयां की उपलब्धता में बढ़ोतरी होगी.

साथ ही सार्वजनिक अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने हेतु पीएम केयर्स के माध्यम से देश के 551 सार्वजनिक जिला अस्पतालों पर समर्पित पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्साॅर्प्शन) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना भी की जानी है, जो कि टेंडर प्रक्रिया के दौर से गुजर रही है. जल्द ही इनकी स्थापना भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे आने वाले समय में देश का प्रत्येक जिला ऑक्सीजन उपलब्धता में आत्मनिर्भर होगा.

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को युवक ने पहुंचाया नुकसान

श्रीगंगानगर शहर के मुख्य गोल बाजार में नवनिर्मित अंबेडकर चौक पर लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को एक सिरफिरे युवक ने नुकसान पहुंचा दिया. इस घटना को लेकर संगठनों ने रोष जताया है. वहीं, आसपास के लोगों ने युवक को दबोच कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने 2 दिन में घटनाक्रम का पर्दाफाश कर दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

रायसिंहनगर में पुलिस ने 17 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन

रायसिंहनगर में बेवजह सड़क पर घूमने वाले करीब 17 लोगों को पुलिस ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भिजवाया है. गुरुवार को दो लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं, 15 लोगों के सैंपल लेकर भिजवाए गए हैं. बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशों के बाद बेवजह 12:00 बजे के बाद सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.