ETV Bharat / state

Sriganganagar : पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी मां-बेटी - मां बेटी पानी की टंकी पर चढ़ गई

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में एक मां बेटी पानी की टंकी पर चढ़ गई हैं और दोनों के हाथ में पेट्रोल की बोतल है. इन महिलाओं का कहना है कि पुलिस इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है.

Mother and daughter climb on water tank
Mother and daughter climb on water tank
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 10:39 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर में एक मां-बेटी पानी की टंकी पर चढ़ गईं और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों महिलाएं थाने में दर्ज एक मामले में लगातार कार्रवाई की मांग कर रही हैं, लेकिन पुलिस मामले को संज्ञान में नहीं ले रही है. यही वजह है कि दोनों महिलाएं अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को पानी की टंकी पर चढ़ गईं. थाना प्रभारी रघुवीर सिंह बीका मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़ी मां बेटी से बात की. उन्होंने दर्ज मुकदमे में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद दोनों टंकी से नीचे उतर आई.

सादुलशहर थाने की एसआई संजू बिश्नोई ने बताया कि दोनों महिलाएं वार्ड नंबर 3 में बनी पानी की टंकी पर चढ़ी गईं. इन दोनों महिलाओं की ओर से कुछ दिन पहले ही सादुलशहर थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिसमें ये कार्रवाई की मांग कर रही हैं. वहीं, महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके घर को मोहल्ले के लोगों ने तोड़ दिया था. उसके बाद से ही वो बेघर है. कभी रेलवे स्टेशन पर तो कभी धर्मशालाओं में किसी तरह से दिन गुजर रही है. इस मामले में एसआई संजू बिश्नोई ने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं, यह मामला सीओ ग्रामीण के पास है.

इसे भी पढ़ें - Water Crisis in Jaipur : पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ीं मां-बेटी - हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी मां-बेटी आत्महत्या की धमकी दे रही हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि वो पुलिस थाने की चक्कर काटकर परेशान हो चुकी है. ऐसे में अब उसके पास अन्य कोई चारा शेष नहीं है.

श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर में एक मां-बेटी पानी की टंकी पर चढ़ गईं और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों महिलाएं थाने में दर्ज एक मामले में लगातार कार्रवाई की मांग कर रही हैं, लेकिन पुलिस मामले को संज्ञान में नहीं ले रही है. यही वजह है कि दोनों महिलाएं अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को पानी की टंकी पर चढ़ गईं. थाना प्रभारी रघुवीर सिंह बीका मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़ी मां बेटी से बात की. उन्होंने दर्ज मुकदमे में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद दोनों टंकी से नीचे उतर आई.

सादुलशहर थाने की एसआई संजू बिश्नोई ने बताया कि दोनों महिलाएं वार्ड नंबर 3 में बनी पानी की टंकी पर चढ़ी गईं. इन दोनों महिलाओं की ओर से कुछ दिन पहले ही सादुलशहर थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिसमें ये कार्रवाई की मांग कर रही हैं. वहीं, महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके घर को मोहल्ले के लोगों ने तोड़ दिया था. उसके बाद से ही वो बेघर है. कभी रेलवे स्टेशन पर तो कभी धर्मशालाओं में किसी तरह से दिन गुजर रही है. इस मामले में एसआई संजू बिश्नोई ने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं, यह मामला सीओ ग्रामीण के पास है.

इसे भी पढ़ें - Water Crisis in Jaipur : पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर टंकी पर चढ़ीं मां-बेटी - हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी मां-बेटी आत्महत्या की धमकी दे रही हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि वो पुलिस थाने की चक्कर काटकर परेशान हो चुकी है. ऐसे में अब उसके पास अन्य कोई चारा शेष नहीं है.

Last Updated : Sep 1, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.