सादुलशहर( श्रीगंगानगर). सोमवार शाम को अचानक हुई बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी के कारण सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा है. फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ सुंदरपुरा, मोरजंड खारी, मम्मड़ खेड़ा, सरदारपुरा, जीवन और पन्नीवाली जाटान गांव के दौरे पर रहे. ओलावृष्टि से ये गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
इस दौरान किसानों ने विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ को बताया कि ओलावृष्टि से फसलों को 50 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि, बारिश और तेज आंधी से जिन फसलों को काफी नुक्सान हुआ है, उसमें ज्यादातर नरमा कपास और बाग में लगे किन्नू के पौधे हैं.
पढ़ें: अब प्रवासियों को एक साथ मिलेगा 2 महीने का मुफ्त राशन...जानें कैसे जुड़ेगा नाम
विधायक ने पीड़ित किसानों की पीड़ा सुनने के बाद कहा कि पहले कोरोना वायरस और टिड्डी दल की वजह से नुकसान हुआ. वहीं, अब इस बारिश, ओलावृष्टि और आंधी ने किसानों का काफी नुक्सान पहुंचाया है. विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक भी खेत गिरदावरी से छूटना नहीं चाहिए और जल्द से जल्द बिना किसी भेदभाव के गिरदावरी करवाई जाए, जिससे किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके. साथ ही विधायक जांगिड़ ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से भी जयपुर में व्यक्तिगत मुलाकात कर चर्चा करेंगे और मुआवजे की मांग करेंगे.