श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने और लोगों को जागृत करने के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन लगातार गंभीरता के साथ अपनी भूमिका निभा रही है. पिछ्ले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री ने मास्क वितरण कार्यक्रम किया गया था.
इसी के तहत शनिवार को जिले के दौरे पर आए राजस्व उपनिवेशन कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास मंत्री हरीश चौधरी व गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने गोल बाजार क्षेत्र में मास्क वितरित किए. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव को लेकर चलाए जा रहे जन जागरण कार्यक्रम के तहत मास्क वितरित किए गए.
जिसके बाद मंत्री चौधरी और विधायक गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने नो मास्क,नो एंट्री और जिला प्रशासन द्वारा नो मास्क ,नो एग्जिट अभियान चलाया जा रहा है. इस प्रकार के जन जागरण के कार्यक्रमों में आमजन की भागीदारी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने का रास्ता सावधानी है.
पढ़ें: अलवर में टूटी 70 साल पुरानी परंपरा, पुरुषार्थी समाज इस साल करेगा नहीं करेगा रावण दहन
नागरिकों को मास्क लगाकर ही घर से निकलना चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर नहीं घूमे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई व्यक्ति दिखाई दे तो उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें.