ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: सादुलशहर में शराब ठेके को बंद करवाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा - शराब ठेके को बंद करवाने की मांग

सादुलशहर के गांव अलीपुरा में शराब के अवैध ठेके को बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब के साथ साथ अन्य नशीली वस्तुओं की भी गांव में बिक्री हो रही है, लेकिन आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

sriganga nagar news, rajasthan news, hindi news
ग्रामीणों की शराब ठेके को बंद करवाने की मांग
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:12 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). सादुलशहर के गांव अलीपुरा में चल रहे शराब के अवैध ठेके को बंद करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने थाना सादुलशहर प्रभारी बलवंत राम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस थाने में अपना रोष भी व्यक्त किया.

ग्रामीणों की शराब ठेके को बंद करवाने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आबादी एरिया में अवैध शराब ठेका चल रहा है और शराबी शराब पीकर गलत हरकते करते हैं. जिससे वहां के रहने वाले लोगों को समस्या होती है. शराबी शराब पीकर तो काफी बार स्थानीय ग्रामीणों से लड़ाई झगड़ा भी कर लेते है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव अलीपुरा में शराब के साथ-साथ अन्य नशीली वस्तुओं की बिक्री भी जोरो से हो रही है. इस सम्बन्ध में काफी बार आबकारी विभाग व पुलिस प्रसाशन को भी अवगत करवाया गया है, लेकिन आबकारी विभाग इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा और ना ही कोई कार्रवाई कर रहा है.

यह भी पढ़ें : Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम

वहीं ग्रामीणों ने आबकारी विभाग पर भी आरोप लगाए है कि आबकारी विभाग इन शराब ठेकेदारों को सरंक्षण दे रहा है. जिसके कारण यह तेजी से फल फूल रहे हैं. ठेकेदारों और विभाग की मिलीभगत का खामियाजा आज ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रसाशन को चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस ठेके को यहां से नहीं हटाया गया तो एक बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी. बता दें कि इस मौके पर ग्रामीण के साथ सरपंच पति और कई वार्ड पंच भी मौजूद रहे.

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). सादुलशहर के गांव अलीपुरा में चल रहे शराब के अवैध ठेके को बंद करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने थाना सादुलशहर प्रभारी बलवंत राम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस थाने में अपना रोष भी व्यक्त किया.

ग्रामीणों की शराब ठेके को बंद करवाने की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आबादी एरिया में अवैध शराब ठेका चल रहा है और शराबी शराब पीकर गलत हरकते करते हैं. जिससे वहां के रहने वाले लोगों को समस्या होती है. शराबी शराब पीकर तो काफी बार स्थानीय ग्रामीणों से लड़ाई झगड़ा भी कर लेते है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव अलीपुरा में शराब के साथ-साथ अन्य नशीली वस्तुओं की बिक्री भी जोरो से हो रही है. इस सम्बन्ध में काफी बार आबकारी विभाग व पुलिस प्रसाशन को भी अवगत करवाया गया है, लेकिन आबकारी विभाग इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा और ना ही कोई कार्रवाई कर रहा है.

यह भी पढ़ें : Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम

वहीं ग्रामीणों ने आबकारी विभाग पर भी आरोप लगाए है कि आबकारी विभाग इन शराब ठेकेदारों को सरंक्षण दे रहा है. जिसके कारण यह तेजी से फल फूल रहे हैं. ठेकेदारों और विभाग की मिलीभगत का खामियाजा आज ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रसाशन को चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस ठेके को यहां से नहीं हटाया गया तो एक बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी. बता दें कि इस मौके पर ग्रामीण के साथ सरपंच पति और कई वार्ड पंच भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.