श्रीगंगानगर. जिले के जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि हमारा मानवता के प्रति जो दायित्व है, इसमें हमें आगे बढ़कर काम करना है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन को बचाना हम सभी की प्राथमिकता है. बता दें कि जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में राजकीय और निजी चिकित्सकों और संचालकों से आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे.
जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड-19 विश्व व्यापी महामारी के दौरान आमजन को बचाने के लिए जो लगे हुए हैं, वे एक बहुत बड़ा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मानव को बचाने के इस कार्य में नैतिक मूल्यों का अभाव नहीं होना चाहिए. साथ ही कहा कि उपचार के लिए सरकार की ओर से जो दरें निर्धारित की गई है. उसी के अनुरूप चिकित्सा शुल्क लिया जाए. उन्होंने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन की स्थिति ठीक है जल्द ही और सप्लाई मिलने वाली है.
पढ़ें: Special : समर्थन मूल्य खरीद में गड़बड़झाला ! यहां जनिये पूरी हकीकत
उन्होंने कहा कि प्राप्त ऑक्सीजन का सदुपयोग होना चाहिए. साथ ही कहा कि प्राप्त ऑक्सीजन का वेस्ट नहीं हो और लिकेज नहीं हो, इस बात का ध्यान रखा जाए. अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने कहा कि कोविड-19 को लेकर जो डेडिकेटेड चिकित्सालय है, वे अपनी आवश्यकता के अनुसार ही ऑक्सीजन की डिमांड करें. जितनी जायज जरूरत है, उतनी ही मांग की जाए. उन्होंने कहा कि चिकित्सक कुछ समय के लिए सामान्य ऑपरेशन स्थगित करें और केवल आपातकालीन ऑपरेशन ही करें.
उन्होंने कहा कि किसी निजी चिकित्सालय को कोविड-19 उपचार के लिए दवा की आवश्यकता होगी तो उसके लिए त्रिस्तरीय चिकित्सकों का दल गठित किया गया है. जिनकी अभिशंषा के अनुसार औषधि उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर जो चिकित्सालय सेवाएं दे रहे हैं, अगर वे बेड संख्या बढ़ाना चाहते हैं, तो आवेदन कर दें. जिसे स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा.