ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सूरतगढ़ में 3 दिन के लिए बाजार बंद

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपखंड प्रशासन ने 3 दिनों के बाजार बंद रखने का फैसला किया है. इन तीन दिनों के बंद के दौरान चिकित्सा सेवाएं, दूध डेयरी खुली रहेंगी और फल, सब्जी विक्रेता गलियों में जाकर विक्रय कर सकेंगे.

Lockdown in Suratgarh, Shriganganagar Corona News
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सूरतगढ़ में 3 दिन के लिए बाजार बंद
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:12 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र में एक साथ कोरोना के 23 मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर उपखंड प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार से आगामी 3 दिनों के लिए बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं.

उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र में एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद 25 से 27 अगस्त तक बाजार बंद रहेगा. चिकित्सा सेवाएं, दूध डेयरी खुली रहेंगी. वहीं फल, सब्जी इत्यादि जरूरी चीजों के विक्रेता गलियों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए फल सब्जी विक्रय कर सकेंगे. वहीं बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को अलग-अलग स्थान पर क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पढ़ें- कोटा में कोरोना का कोहराम, 24 घंटों में 11 लोगों की मौत

गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से 72 घंटे के बंद की घोषणा के बाद इसके पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर बैरिकेट्स लगाकर आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है. वहीं बाहर निकालने वालों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र में एक साथ कोरोना के 23 मामले सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर उपखंड प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार से आगामी 3 दिनों के लिए बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं.

उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र में एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद 25 से 27 अगस्त तक बाजार बंद रहेगा. चिकित्सा सेवाएं, दूध डेयरी खुली रहेंगी. वहीं फल, सब्जी इत्यादि जरूरी चीजों के विक्रेता गलियों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए फल सब्जी विक्रय कर सकेंगे. वहीं बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को अलग-अलग स्थान पर क्वॉरेंटाइन किया गया है.

पढ़ें- कोटा में कोरोना का कोहराम, 24 घंटों में 11 लोगों की मौत

गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से 72 घंटे के बंद की घोषणा के बाद इसके पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर बैरिकेट्स लगाकर आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है. वहीं बाहर निकालने वालों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.