श्रीगंगानगर. सद्भावना नगर के पार्क में मोहल्ले के लोगों द्वारा लगाए पौधों को हटाने आए कुछ लोगों को आक्रोश का सामना करना पड़ा. दरअसल चार एमएल पंचायत क्षेत्र में आने वाले सद्भावना नगर के इस पार्क को यहां के लोगो ने काफी समय से मेहनत करके विकसित किया है, लेकिन साहूवाला ग्राम पंचायत के कुछ असामाजिक तत्व पार्क में लगे पौधों को हटाकर पार्क पर कब्जा करने की फिराक में है.
पार्क को विकसित करने वाले राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पार्क में लगे पौधे नगर विकास न्यास में फाइल लगाकर अनुमती से लगाए गये है. पार्क में बॉटनिकल गार्डन बनाया है. जिसमें पौधों के पास नाम और औषधीय गुणों की पहचान के लिए तख्तियां भी लगाई जाएगी.
पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 3007 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,40,676
जिससे आने वाली पीढ़ीयों के बच्चों को पौधों के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी मिल सके, लेकिन साहूवाला ग्राम पंचायत के कुछ शरारती तत्व पार्क में लगे पेड़ पौधो को काटकर पार्क पर कब्जा करने की नियत बनाए हुए हैं. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पार्क साहूवाला ग्राम पंचायत क्षेत्र में नहीं आता है. बावजूद इसके कुछ लोग साहूवाला ग्राम पंचायत में पार्क बताकर पाक में लगे पौधे उखाड़ने में जुटे हुए हैं.
पार्क से पौधे हटाने की सूचना पर कुछ समय में मौके पर कालोनी के लोग इकट्ठे हो गए और पार्क में आए लोगों का विरोध करने लगे. सूचना पर कोतवाली थाने से पुलिस जाब्ता पहुंचा. पुलिस ने समझाइश कर इन लोगों को पार्क से भिजवाया.
पढ़ेंः ये कैसा न्याय! बेटी की शादी टूटने से परेशान पिता ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट
स्थानीय लोगों ने पार्क में पौधे हटाने आए लोगों पर मुकदमा दर्ज किए जाने की प्रार्थना पत्र दिया है. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पार्क में वनस्पतिक बाग विकसित किया गया है जो कॉलोनी के लोगो ने निजी खर्चे पर पानी का कनेक्शन लेकर पौधों को विकसित किया जा रहा है. यहां करीब 200 पौधे लगाए हुए हैं इनमें रोयडा, नीम, अर्जुन छाल, खेजड़ी और औषधीय पौधे भी शामिल है.
वनस्पतिक पेड़ पौधे लगाने का उद्देश्य बच्चों को पेड़ पौधों की जानकारी मिले इसके लिए स्थानीय लोगों ने लोहे की तख्तियां भी बनवाई है ताकि उस पौधों पर नाम सहित लगाई जा सके, लेकिन साहूवाला पंचायत से कुछ लोग नहीं चाहते कि यहां पार्क विकसित हो. मोहल्ले के लोगों की सूचना पर मौके पर तहसीलदार ने जायजा लेकर पाक से पौधे उखाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.