श्रीगंगानगर. नई धान मंडी में बुधवार को होने वाली किसान महापंचायत में पंजाबी गीतों के साथ खेती और किसानों की बात होगी. सूफी गायक कंवर ग्रेवाल मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से किसानों के हक की बात कहेंगे. इसके अलावा किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत, जोगेंद्र सिंह, योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह सहित किसान नेता भी किसान और खेती के हक और एमएसपी कानून की मांग पर बोलेंगे.
महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान व्यापारी और मजदूरों ने पुरजोर तरीके से प्रचार प्रसार चला रखा है. धान मंडी के थर्ड ब्लॉक में तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. किसान महापंचायत को शहर की सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संस्थाओं का भी पूरा समर्थन मिल रहा है.
महापंचायत में श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिलों से हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने का अनुमान किसान संगठनों ने लगा रखा है. पंजाबी कलाकारों में सिर्फ किसान नेताओं के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते किसान महापंचायत को लेकर युवाओं में अधिक उत्सुकता है. महापंचायत में आने वाले किसानों के लिए कल नई धान मंडी परिसर में ही लंगर की व्यवस्था भी की गई जा रही है. गुरुद्वारा सिंह सभा सहित अनेक संस्थाओं की ओर से लंगर की सेवा की जाएगी.
पढ़ें- स्वर्णिम विजय ज्योति मशाल दिल्ली से पहुंची श्रीकरणपुर, युवाओं में भरा जोश
वहीं, गांव से किसानों को महापंचायत तक लाने और वापस ले जाने के लिए किसान संगठनों ने ट्रैक्टर ट्रालीओं और अन्य साधनों की व्यवस्था भी की है. जिस गांव से किसान महापंचायत के लिए आएंगे उसी गांव से ट्रैक्टर ट्राली और अन्य साधनों की व्यवस्था होगी. ताकि महापंचायत की समाप्ति के बाद किसानों को घर वापस पहुंचने में परेशानी नहीं हो. इसके लिए युवा किसानों को जिम्मेदारी दी जा रही है.