श्रीगंगानगर. जिले के लालगढ़ में घर लौट रहे मेडिकल संचालक के साथ बाइक सवार नकाबपोशों ने लूटपाट की (Sriganganagar medical Owner attacked and looted). इससे पहले उनकी जमकर पिटाई की गई. इस इलाके में काफी चहल पहल रहती है फिर भी बीच बाजार लूटपाट करना बदमाशों के पुलिस प्रशासन को लेकर घटते खौफ की ओर इशारा करता है. मेडिकल स्टोर संचालक पर हुए हमले के बाद गुस्साए लोगो ने रोड जाम कर दिया.
इस मामले में एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने दावा किया कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. बदमाशों को दबोचने के लिए लालगढ़ से निकलने वाले रास्तों पर छानबीन की जा रही है. एसपी के अनुसार बदमाशों के बारे में कुछ सुराग हाथ लगे हैं और उम्मीद है कि जल्दी ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
क्या हुआ था?: इस पूरी वारदात का एक वीडियो सामने आया है. जो सड़क की दूसरी तरफ से लिया गया है. इसमें दिख रहा है कि मोटरसाइकिल खड़ी कर नकाबपोश एक शख्स के साथ मारपीट कर रहे हैं. बदमाशों से एक डंडे से ताबड़तोड़ वार कर रहा है. पीड़ित बेहिसाब चिल्ला रहा है. हमला करने के बाद उसके हाथ से कुछ लेकर वो तीनों फरार हो जाते हैं. ये पूरी वारदात लालगढ़ जाटान में मुख्य बस स्टैंड के पास की है. यहीं एक मेडिकल स्टोर है. इसका संचालक अपनी दूकान बंद कर वापिस घर जा रहा था तब ये हमला हुआ.
पुलिस की नाक के नीचे वारदात: ख़ास बात ये है कि पूरी वारदात लालगढ़ के व्यस्तम इलाके में हुई ठीक पुलिस की नाक के नीचे. दरअसल, घटनास्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन है. लोगों का गुस्सा इसी बात पर है कि आखिर पुलिस इतनी बेपरवाह क्यों रही? यही वजह है कि घटना के बाद गुस्साए लोगो ने रोड को जाम कर दिया. इससे श्रीगंगानगर से दिल्ली और जयपुर जाने वाली बसों को थोड़ी देर रुकना पड़ा.
24 घंटे में दूसरी वारदात: बुधवार को महज कुछ ही घंटों की देरी में दूसरी बड़ी वारदात लालगढ़ में देखने को मिली. पहली दोपहर को घटी थी. जब नौ वर्षीय मासूम बच्ची का शव श्मशान घाट में मिला था. बच्ची के शरीर पर खून के छींटे थे. इस घटना के बाद लोगो में आक्रोश देखा जा रहा था की रात होते होते लूट की दूसरी घटना भी सामने आ गई.
ये भी पढ़ें-श्मशान घाट में मिला बच्ची का खून से सना शव, कल शाम से थी लापता