सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़-हनुमानगढ़ बाई पास पर राधास्वामी सत्संग भवन के निकट शुक्रवार को ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और युवक का ताऊ गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर घायल को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है. एक्सीडेंट के बाद चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
कैसे हुआ एक्सीडेंट...
वार्ड नंबर 19 का भानू प्रताप सिंह(17) अपने ताऊ महावीर पड़िहार के साथ बाइक पर शादी के कार्ड बांटने जा रहा था. 9 दिसंबर को महावीर की लड़की की शादी थी. लेकिन जब शादी के कार्ड बांटकर बाइक सवार वापस आ रहे थे तभी राधास्वामी सत्संग भवन के निकट मोड़ पर पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार भानू ट्रेलर के टायरों के बीच में फंस गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं महावीर के पेट और सिर में गंभीर चोटें आई.
पढ़ें: कोटा में ट्रक-बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत, 6 घायल...ओम बिरला ने जताया दुख
पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और युवक के शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और घायल ताऊ को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. सिटी थाने के हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है.
परिवार वालों ने ट्रेलर चालक के खिलाफ तेज गति से और लापरवाही से ट्रेलर चलाने का केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने ट्रेलर को मौके से जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
एक दिन पहले ही बीकानेर से आया था युवक ताऊ के घर...
9 दिसंबर को मृतक युवक के ताऊ की लड़की की शादी थी. 3 दिसंबर को ही युवक बीकानेर से अपने ताऊ के घर शादी में शामिल होने आया था. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया.