श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर में कोरोना संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. गांव 54 एमपी में सरपंच ससुर और उनके छोटे भाई की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है. अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में सैंपलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. शनिवार को 50 ग्रामीणों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं.
वहीं, शनिवार से ग्रामीण स्तर पर सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है. ग्राम पंचायत बगीचा के 54 एमपी गांव निवासी सरपंच ससुर की कुछ दिन पहले कोरोना से मौत हो गई थी, इसके बाद शुक्रवार को उनके छोटे भाई की भी कोरोना से मौत हो गई.
ग्राम विकास अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि पंचायत में अब तक कोरोना के 16 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 4 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं, दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं, सरपंच ससुर की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग पुष्टि नहीं कर रहा है. बता दें, प्रशासन की ओर से सस्पेक्टेड मौत बता कर लगातार आंकड़ों को पूरा किया जा रहा है.