रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). जिले के भोमपुरा के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में रायसिंहनगर पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल संतराम की मौत हो गई. पुलिस ने संतराम के शव को समेजा के मोर्चरी में पहुंचाया
संतराम अपनी ड्यूटी करके सोमवार शाम को बाइक से समेजा की ओर जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने भोमपुरा के पास टक्कर मार दी. हादसे में हेड कांस्टेबल संतराम के सिर पर चोट लगी और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें. सड़क हादसा: जयपुर के चौमू में 2 ट्रेलर और एक कार की भिड़ंत, 4 लोगों की मौत
हादसे के पास में दो महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष भी घायल अवस्था में मिले हैं. उन्हें पुलिस ने 108 एंबुलेंस से रायसिंह नगर चिकित्सालय पहुंचाया. जहां दो लोगों की गंभीर हालत होने पर गंगानगर के लिए रेफर किया गया है.