श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ में सोमवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. मालगाड़ी जिप्सम लेने के लिए सूरतगढ़ से आ रही थी.
पढ़ें- तौकते! का डूंगरपुर में कहर: आकाशीय बिजली गिरने से दो और मौतें, मरने वालों की संख्या हुई चार
जानकारी के अनुसार सोमवार को जिप्सम लेने के लिए सूरतगढ़ से आई रेलगाड़ी के तीन पहिए पटरी से उतर गए, जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रेलवे के उच्च अधिकारी पहुंचे. फिलहाल, मामले को लेकर रेलवे अधिकारियों ने कोई बयान जारी नहीं किया है.
प्रथम दृष्टया मालगाड़ी के कंपन की वजह से पटरियों के साइड स्लीपर जमीन में धंसने से तीन पहिए पटरी से उतर गए. यह घटना अनूपगढ़ के चुना फाटक के पास हुई. अभी तक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारणों का पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है. रेलवे प्रशासन अब मालगाड़ी को पटरी पर चढ़ाने की कवायद में जुटा है. फिलहाल, डिब्बे को पटरी पर वापस लाने के लिए क्रेन मंगवाई गई है.
गनीमत रहा कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. सोमवार को घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई. वहां जिप्सम लेने आई मालगाड़ी के तीन पहिए अचानक पटरी से नीचे उतर गए. 3 पहियों के पटरी से नीचे उतरने के बाद मालगाड़ी पूरी तरह से डिरेल हो गई. इसकी सूचना मिलते ही मालगाड़ी स्टाफ में हड़कंप मच गया. उसने तत्काल रेलवे प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.