सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). ग्राम पंचायत ठेठार के नजदीक निर्माणाधीन भारतमाला सड़क क्षेत्र में रविवार सुबह अनियंत्रित होकर जीप पलटने से जीप में सवार चार लोगों की मौत हो गई. घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मामले में मृतकों के परिजनों को निर्माण कंपनी ने मुआवजा देने की बात कही है.
राजियासर थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया की ठेठार सरदारपुराखर्ता मार्ग पर भारत माला सड़क निर्माण के दौरान काटी गई मिट्टी से बने गढ्ढे में अनियंत्रित होकर जीप पलटने से जीप में सवार 3 लोगों की मौके पर ही और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर किया गया है.
पढ़ें: जोधपुर में बड़ा हादसा...हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 5 कर्मचारी झुलसे
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति के संयोजक राकेश सहित मृतकों के परिजनों ने निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर सूरतगढ अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक मीणा, उपखण्ड अधिकारी मनोज मीणा, उप पुलिस अधीक्षक विद्याप्रकाश और रजियासर थाना प्रभारी पहुंचे.
निर्माण कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने सहित प्रशासन की ओर से राज्य सरकार से भी आर्थिक मदद दिलाने के आश्वासन के बाद शवों को सूरतगढ़ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.