श्रीगंगानगर. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में शुक्रवार को भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग का (Firing on Indo Pak border) मामला सामने आया है. तारबंदी के पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ के अंदेशे पर बीएसएफ के जवानो ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले के अनूपगढ़ इलाके में बिंजौर पोस्ट के पास फायरिंग होने की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानो ने बॉर्डर पर कोई मूवमेंट देखी और मामला संदिग्ध होने पर फायरिंग कर दी. एसपी ने कहा कि सम्भवतः पकिस्तान की तरफ से घुसपैठ हो रही थी. उन्होंने कहा कि फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उधर सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से भी फायरिंग हुई. घटना के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है. हालांकि बीएसएफ की तरफ से पूरे मामले में अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.
पाकिस्तान की तरफ से लगातार नापाक हरकत की जाती रही है. लेकिन सीमा पर सतर्क बीएसएफ के जवानों की तरफ से उनका मुहतोड़ जवाब दिया जाता है. पिछले दिनों दो बार पकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के प्रयास हो चुके हैं, जिसमें एक पाकिस्तानी व्यक्ति मारा भी जा चुका है.