ETV Bharat / state

BSF जवानों और पाकिस्‍तानी तस्‍करों के बीच फायरिंग, 1 किलो हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

श्रीगंगानगर बीएसएफ के जवानों ने एक किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पाकिस्तान के लिए हेरोइन की तस्करी करते हैं.

Latest hindi news of Rajasthan, हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र
BSF जवानों और पाकिस्‍तानी तस्‍करों के बीच फायरिंग
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:26 PM IST

श्रीगंगानगर. अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में बीएसएफ की मदनलाल चौकी के पास दुलापुरकेरी के चेक 7 सी सैकण्‍ड में पाकिस्‍तानी तस्करों की ओर से हेरोइन की तस्‍करी मामले में पुलिस ने तस्करी में लिप्त 3 तस्करों की गिरफ्तारी की है.

अन्तररार्ष्ट्रीय सीमा की तारबंदी पार करते समय सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से हरकत होने पर पाकिस्‍तानी तस्‍करों की ओर से बीएसएफ के जवान को टारगेट करते हुए दो फायर करके पाकिस्‍तान की तरफ भाग गए थे. बीएसएफ के जवानों ने भी तस्‍करों पर जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की थी. भागते समय तस्‍करों का 1 किलो हेरोइन तारबंदी के पास गिर गया था.

बता दें कि बीएसएफ के उच्‍चाधिकारीयों ने मौका निरीक्षण किया और रविन्‍द्र प्रताप सिंह कम्‍पनी कमाणडर ने तस्‍करों की ओर से फैंका गया एक किलो हेरोइन का पैकेट बरामद कर 8 फरवरी को पुलिस थाना हिन्‍दुमलकोट में हेरोइन की तस्‍करी करने के आरोप में सतनाम सिंह, मुखत्‍यार सिंह निवासी दुलापुकेरी, सतपाल सिंह निवासी चक 3 सी बड़ी, बलविन्‍द्र सिंह निवासी पक्‍की को संदिग्‍ध मानते हुए रिपोर्ट पर बरामदगी और मौके पर हेरोइन के पैकेट पेश की, जिस पर पुलिस थाना हिन्‍दुमलकोट पर एनडीपीएस एक्‍ट और आर्मस एक्‍ट में मुकदमा दर्ज किया.

अन्तररार्ष्ट्रीय हेरोइन की तस्‍करी की वारदात का पर्दाफाश करने और पाकिस्तान से भारतीय तस्‍करों को घटना के वक्‍त डिलीवरी की गई हेरोइन बरामद करने और संलिप्‍त मुलजिमानों को ट्रेस कर गिरफतारी के लिए भंवरलाल वृताधिकारी वृत ग्रामीण श्रीगंगानगर के निकटतम सुपरविजन में रामप्रताप वर्मा के नेतृत्‍व में थाना हिन्‍दूमलकोट के स्‍टाफ की टीम गठित की गई. प्रथम सूचना रिपोर्ट में संदिग्‍ध आरोपी सतनाम सिंह और उसके भाई लखविन्‍द्र सिंह पुत्र रेशम सिंह जाति रायसिख निवासी दुलापुरकेरी को दस्‍तयाब कर दोनों आरोपी भाईयों से गहनता से पूछताछ की गई.

पढ़ें- श्रीगंगानगर : सेना के चलते ट्रक में लगी आग, दमकल ने पाया काबू... रंगमहल फाटक के पास की घटना

अब तक के अनुसंधान से उक्‍त तस्‍करी की वारदात में उक्‍त दोनों भाईयों के अलावा उनके साथी बलविन्‍द्र सिंह और पांच व्‍यक्‍तियों की भी संल्‍लिप्‍ता पाई गई है. घटना के वक्‍त पांच किलो हेरोइन की पाकिस्‍तानी तस्‍करों से डिलीवरी के लिए जाने के भी साक्ष्‍य पाए गए हैं. जिस पर हेरोइन की अंतररार्ष्ट्रीय तस्‍करी की वारदात में संलिप्‍त होने और तस्‍करी के लिए पंजाब और पाकिस्‍तान के तस्‍करों को हेरोइन की डिलीवरी के लिए जगह उपलब्‍ध करवाने के आरोप प्रमाणित पाए जाने पर शनिवार को आरोपीगण लखविन्‍द्र सिंह पुत्र रेशम सिंह जाति रायसिख उम्र 23 साल निवासी दुलापुरकेरी, सतनाम सिह पुत्र रेशम सिंह जाति रायसिख उम्र 20 साल निवासी दुलापुरकेरी और बलविन्‍द्र सिंह पुत्र गुरदीप सिह जाति रायसिख निवासी पक्‍की को गिरफतार किया गया. जिनसे गहनता से अन्‍य तस्‍करों की गिरफतारी और सप्लाई की गई हेरोइन की बरामदगी बाबत अनुसंधान और पूछताछ जारी है.

श्रीगंगानगर. अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में बीएसएफ की मदनलाल चौकी के पास दुलापुरकेरी के चेक 7 सी सैकण्‍ड में पाकिस्‍तानी तस्करों की ओर से हेरोइन की तस्‍करी मामले में पुलिस ने तस्करी में लिप्त 3 तस्करों की गिरफ्तारी की है.

अन्तररार्ष्ट्रीय सीमा की तारबंदी पार करते समय सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से हरकत होने पर पाकिस्‍तानी तस्‍करों की ओर से बीएसएफ के जवान को टारगेट करते हुए दो फायर करके पाकिस्‍तान की तरफ भाग गए थे. बीएसएफ के जवानों ने भी तस्‍करों पर जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की थी. भागते समय तस्‍करों का 1 किलो हेरोइन तारबंदी के पास गिर गया था.

बता दें कि बीएसएफ के उच्‍चाधिकारीयों ने मौका निरीक्षण किया और रविन्‍द्र प्रताप सिंह कम्‍पनी कमाणडर ने तस्‍करों की ओर से फैंका गया एक किलो हेरोइन का पैकेट बरामद कर 8 फरवरी को पुलिस थाना हिन्‍दुमलकोट में हेरोइन की तस्‍करी करने के आरोप में सतनाम सिंह, मुखत्‍यार सिंह निवासी दुलापुकेरी, सतपाल सिंह निवासी चक 3 सी बड़ी, बलविन्‍द्र सिंह निवासी पक्‍की को संदिग्‍ध मानते हुए रिपोर्ट पर बरामदगी और मौके पर हेरोइन के पैकेट पेश की, जिस पर पुलिस थाना हिन्‍दुमलकोट पर एनडीपीएस एक्‍ट और आर्मस एक्‍ट में मुकदमा दर्ज किया.

अन्तररार्ष्ट्रीय हेरोइन की तस्‍करी की वारदात का पर्दाफाश करने और पाकिस्तान से भारतीय तस्‍करों को घटना के वक्‍त डिलीवरी की गई हेरोइन बरामद करने और संलिप्‍त मुलजिमानों को ट्रेस कर गिरफतारी के लिए भंवरलाल वृताधिकारी वृत ग्रामीण श्रीगंगानगर के निकटतम सुपरविजन में रामप्रताप वर्मा के नेतृत्‍व में थाना हिन्‍दूमलकोट के स्‍टाफ की टीम गठित की गई. प्रथम सूचना रिपोर्ट में संदिग्‍ध आरोपी सतनाम सिंह और उसके भाई लखविन्‍द्र सिंह पुत्र रेशम सिंह जाति रायसिख निवासी दुलापुरकेरी को दस्‍तयाब कर दोनों आरोपी भाईयों से गहनता से पूछताछ की गई.

पढ़ें- श्रीगंगानगर : सेना के चलते ट्रक में लगी आग, दमकल ने पाया काबू... रंगमहल फाटक के पास की घटना

अब तक के अनुसंधान से उक्‍त तस्‍करी की वारदात में उक्‍त दोनों भाईयों के अलावा उनके साथी बलविन्‍द्र सिंह और पांच व्‍यक्‍तियों की भी संल्‍लिप्‍ता पाई गई है. घटना के वक्‍त पांच किलो हेरोइन की पाकिस्‍तानी तस्‍करों से डिलीवरी के लिए जाने के भी साक्ष्‍य पाए गए हैं. जिस पर हेरोइन की अंतररार्ष्ट्रीय तस्‍करी की वारदात में संलिप्‍त होने और तस्‍करी के लिए पंजाब और पाकिस्‍तान के तस्‍करों को हेरोइन की डिलीवरी के लिए जगह उपलब्‍ध करवाने के आरोप प्रमाणित पाए जाने पर शनिवार को आरोपीगण लखविन्‍द्र सिंह पुत्र रेशम सिंह जाति रायसिख उम्र 23 साल निवासी दुलापुरकेरी, सतनाम सिह पुत्र रेशम सिंह जाति रायसिख उम्र 20 साल निवासी दुलापुरकेरी और बलविन्‍द्र सिंह पुत्र गुरदीप सिह जाति रायसिख निवासी पक्‍की को गिरफतार किया गया. जिनसे गहनता से अन्‍य तस्‍करों की गिरफतारी और सप्लाई की गई हेरोइन की बरामदगी बाबत अनुसंधान और पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.