श्रीगंगानगर. किसानों ने फार्म माइनर को खोलने की मांग को लेकर शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही किसानों ने सिंचाई पानी में गड़बड़ी करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
जिले में नहरों में पूरा पानी होने के बाद भी सिंचाई अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों को उनके हिस्से का पूरा पानी नहीं मिल रहा है. जिसके चलते आक्रोशित किसानों ने हंगामा किया. फार्म माइनर को खोलने की मांग को लेकर किसानों ने कालूवाला हेड पर धरना प्रदर्शन किया है. किसानों ने सिंचाई विभाग अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी कालूवाला हेड पर पहुंच कर किसानों से वार्ता करने का प्रयास किया लेकिन किसान अपने हिस्से का पानी पूरा करने की मांग पर अड़ गए.
यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगरः सादुलशहर में ई-मित्र संचालक से ग्राम पंचायत में घुसकर मारपीट
जिसके बाद सिंचाई विभाग अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि पानी की मात्रा बढ़ते ही किसानों का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कर दी जाएगी. इसके बाद किसानों ने धरना हटाने का निर्णय लिया. कांग्रेसी नेता मुकेश सहू के नेतृत्व में ये धरना शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगर: किसानों पर पड़ी बारिश की मार, भीगा करोड़ों का माल
सिंचाई अधिकारियों व किसानों के साथ हुई वार्ता में इस बात पर सहमति बनी कि फार्म माइनर नहर के किसानों की बारिया पीटने से जो नुकसान हुआ है, उस पानी को अगली बारी में बढ़ाकर किसानों को दिया जाएगा. वहीं, किसानों ने कहा है कि उनकी लगातार बारियां पीटने से समस्या बरकरार है. ऐसे में किसानो की इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए.