श्रीगंगानगर. सरहदी जिले में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक गांव में बमनुमा वस्ते मिलने से हड़कंप (Bomb in SriGangaNagar) मच गया. बम मिलने की खबर से सनसनी फ़ैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस बमनुमा वस्तु को कब्जे में लेकर सुरक्षित रखवा दिया. सीमा सुरसका बल के जवान भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरिक्षण किया. पुलिस की ओर से सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना की गई है.
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले के रायसिंहनगर इलाके के सीमावर्ती गांव 82 आरबी में एक बम नुमा वस्तु मिलने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि गांव 82 आरबी में एक किसान को खेत में काम करते समय बम जैसी वस्तु दिखी तो वह घबरा गया. किसान ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वस्तु को अपने कब्जे में लिया और सुरक्षित स्थान पर रखवाया. जिस जगह पर बम दिखने वाली वस्तु को रखवाया गया है वहां पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है.
पढ़ें. नाला सफाई के दौरान मिला बम, इलाके में हड़कंप
एसपी ने बताया कि सेना के बम्ब निरोधक दस्ते को इसकी सूचना कर दी गई है. बम निरोधक दस्ते के आने के बाद उसकी जांच की जाएगी. जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि यह बम है तो कहां का है और यहां कैसे पहुंचा. इसके साथ ही जांच के बाद ही बम के जिंदा होने के बारे में खुलासा हो पाएगा.
भारत पाक युद्ध के समय सीमावर्ती इलाको में एंटी टैंक माइंस बिछाई गई थी. सम्भवतया उसी समय का यह बम जमीन में दबा रह गया हो और अब धीरे-धीरे मिटटी के साथ बाहर आ गया हो. पहले भी कई बार सीमावर्ती इलाको में बम मिलने की घटनाए सामने आती रही हैं. उधर, इस मामले की सूचना पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरिक्षण किया.