श्रीगंगानगर: सीमावर्ती क्षेत्र में नशे का कारोबार दिनों दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. नशे की जकड़न में अब गरीब वर्ग के साथ-साथ छात्र-छात्राएं भी आने लगे हैं. जिनका भविष्य अंधकार में हो गया है. नशे का प्रकोप ऐसा की क्षेत्र के प्रत्येक घर में एक व्यक्ति नशे की लत से अब जकड़ चुका है. जिसको देखते हुए पिछले कुछ दिनों में घडसाना पुलिस नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है.
घडसाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सर्वेश महाविद्यालय के पास नशे के सप्लायर सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से चिट्टा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर अनूपगढ़ के एसआई को जांच सौंप दी है.
पढ़ें. अलवरः कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों में विवाद के दौरान चाकू से हमला, इंजीनियर की मौत
बता दें, घड़साना पुलिस की ये पिछले कुछ दिनों में चिट्ठा पकड़ने की तीसरी कार्रवाई है. ऐसे में पुलिस अब ये जानकारी जुटाने में जुटी कि आखिर चिट्टा घड़साना में सप्लाई कहां से हो रहा है. नशे के सौदागरों की नाक में नकेल डालने के लिए हर प्रकार से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.