श्रीगंगानगर. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और वहीं उपस्थित बीएलओ को आवश्यक-निर्देश दिये. जिला कलेक्टर वर्मा ने 6 दिसंबर को गांव मिर्जेवाला, मटीली सहित अन्य गांवों में मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदाता सूचियों के कार्यों का निरीक्षण किया.
जिला कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र युवाओं और नागरिकों को मतदाता सूची मेें शामिल किया जाये. ऐसे मतदाता जो कहीं चले गये हैं या निधन हो गया है उनका नाम मतदाता सूची से हटाने तथा संशोधन के आवेदन लिये जाये.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: कृषि कानून के विरोध में मण्डी में खरीद-बिक्री बन्द, आन्दोलन की राह पर व्यापारी
जिला कलेक्टर ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों से संबंधित कार्य पूर्ण किये जाये. विशेष तिथियों के दिन सभी बीएलओ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों के बीएलए का सहयोग को लेकर वंचित नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया जाये.
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर रविवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर विशेष शिविर में होने वाले कार्यों का निरीक्षण किया.