सादुलशहर (श्रीगंगानगर ). कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पिछले 15 पंद्रह दिनों से देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के चलते भूखा नहीं सोये, इसके लिए सीएम अशोक गहलोत की ओर से दिए गए ये निर्देश जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते बहुत से परिवार ऐसे हैं, जो दूर दराज के इलाकों से आये हैं और अब वापस नहीं जा पा रहे. ऐसे में दो वक्त की रोटी जुटाना इन परिवारों के लिए बहुत मुश्किल था. लेकिन सीएम के निर्देशों के बाद इन परिवारों को प्रशासन द्वारा राहत सामग्री दी जा रही है. तहसीलदार द्वारा करीब एक सौ परिवारों को अन्नपूर्णा किट का वितरण किया गया.
पढ़ें- कोरोना संकट: सही समय पर सही फैसले लिए गए, केंद्र सरकार ने भी की सराहना : CM गहलोत
आपको बता दें कि फसल कटाई के कार्य के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से कई परिवार आये हुए हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें कार्य नहीं मिल पा रहा है और ना ही ये लोग वापस जा पा रहे हैं. राहत सामग्री मिलने पर ये काफी खुश नजर आये और हाथ जोड़ कर दुआएं देते दिखाई दिए. इसके साथ ही शहर के अनेक समाजसेवी लोग भी गरीब लोगों को राशन देकर उनकी मदद कर रहे हैं, ताकि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब व्यक्ति भूख से दम नहीं तोड़े.