श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ में राहुपीर फाटक के पास शनिवार को (clashed in Sriganganagar) रास्ते से निकलने को लेकर हुआ विवाद ने झगड़े का रूप धारण कर लिया. विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक रहपीर फाटक के पास ट्रैक्टर चालक कुलदीप एवं बख्शीश सिंह खेत से ट्रैक्टर में पशुचारा भरकर फाटक के पास से गुजर रहे थे. फाटक के पास जगह संकरी होने के कारण केवल ट्रैक्टर के निकलने की जगह थी. इसी दौरान पीछे से गोवंश के साथ आ रहे कुछ लोगों ने उसके साथ झगड़ा कर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. जिससे उनके पीठ, हाथ पैर एवं कई जगह चोटें आई.
इस बीच बीच-बचाव करने आए लोगों के साथ भी गोवंश के साथ आए लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. सूचना पर दोनों पक्षों से लोग आए और आपस में भिड़ गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोवंश के साथ आए लोगों के हाथों में लाठियां, डंडे एवं गंडासे थे. सूचना पर पुलिस ने मौके पर आकर लोगों से समझाइश का प्रयास किया. लेकिन भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इस दौरान एक बारगी हालात तनावपूर्ण हो गए.
पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सिहाग ने बताया कि लाठी चार्ज कर भीड़ को तीतर बीतर किया. उन्होंने बताया कि हुडदंग मचाने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि माहौल पर काबू पा लिया है.लड़ाई झगड़ा करने वालों की पहचान की जा रही है. हमला करने में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.