श्रीगंगानगर. नेतेवाला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय नेतेवाला में सरकारी जमीन पर स्थापित करने की मांग की है. ग्राम पंचायत नेतेवाला की आबादी भूमि के पास स्थित नहरी विभाग का विश्राम गृह और उसकी 17 बीघा जमीन पूर्व में नहरी विभाग द्वारा जिला प्रशासन को दी हुई है. यह जमीन आज तक खाली पड़ी है. यह भूमि श्रीगंगानगर के मास्टर प्लान में शामिल भी है.
बता दें कि श्रीगंगानगर शहर का वर्तमान विस्तार नेतेवाला स्थित इस भूमि तक है. प्रशासन द्वारा इस भूमि पर जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय खोला जाता है तो प्रशासन का किराया भी बचेगा. वहीं यहां आसपास में काफी भूमि में प्रशासन खुद दुकानें बनवाकर किराए पर दे सकता है.
यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर: भ्रष्टाचार के विरोध में आयुक्त व सभापति के खिलाफ धरने पर पार्षद
ग्रामीणों का कहना है की भूमि शहर के नजदीक भी है और बाईपास पर स्थित होने के कारण बड़े वाहनों के आने-जाने में भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इसके पास बड़ी-बड़ी अन्य भूमि पर सरकार मोटर ड्राइविंग स्कूल, अग्निशमन केंद्र या अन्य कोई रिसर्च केंद्र भी बना सकती है. साथ ही पूरे ग्रामीण इलाके के लिए नेतेवाला में मंजूर सरकारी हॉस्पिटल का निर्माण भी यहां पर किया जा सकता है. ताकि आने वाले समय में श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज खुलता है तो जिला चिकित्सालय का दबाव कम करने के लिए इस हॉस्पिटल में कोई ब्रांच शुरू की जा सकती है.
ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है कि जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के विवाद को बंद करने और सरकारी भूमि पर परिवहन कार्यालय खोला जाए. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में वे जल्द ही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात कर परिवहन कार्यालय खोलने की मांग रखेंगे.