ETV Bharat / state

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर 7 छात्र नेता चढ़े पानी की टंकी पर - 7 छात्र नेता पानी की टंकी पर चढ़ गए

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर शनिवार को 7 छात्र नेता पानी की टंकी पर चढ़ गए. उन्होंने अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए यह कदम उठाया.

demand of making Suratgarh a district, 7 student leaders climbed up on water tank
सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर 7 छात्र नेता चढ़े पानी की टंकी पर
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 7:48 PM IST

श्रीगंगानगर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की. इसके बाद से ही कुछ और शहरों को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग की जा रही है. शनिवार को इस मांग को लेकर 7 छात्र नेता पानी की टंकी पर चढ़ गए. सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है.

शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन कर रही हैं. छाबड़ा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीकानेर रेफर किया गया है और दो अन्य युवक भी सूरतगढ़ में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. आज शाम 7 छात्र नेता सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए और धरना दिया और सड़क को जाम कर दिया.

पढ़ेंः सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग, अनशन पर बैठी पूजा छाबड़ा को पुलिस ने जबरन उठाया, समर्थकों में आक्रोश

टंकी पर चढ़े छात्र नेताओं का कहना है कि वे लोग पिछले कई दिनों से सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग गांधीवादी तरीके से कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही. ऐसे में मजबूरी में उनको यह कदम उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर 3 लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं. लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ जिला बनने के लिए हर मापदंड पूरे करता है. ऐसे में सूरतगढ़ को जिला बनाना चाहिए. फिलहाल मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हुए हैं और छात्र नेताओं से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है.

श्रीगंगानगर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की. इसके बाद से ही कुछ और शहरों को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग की जा रही है. शनिवार को इस मांग को लेकर 7 छात्र नेता पानी की टंकी पर चढ़ गए. सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है.

शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन कर रही हैं. छाबड़ा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बीकानेर रेफर किया गया है और दो अन्य युवक भी सूरतगढ़ में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. आज शाम 7 छात्र नेता सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए और धरना दिया और सड़क को जाम कर दिया.

पढ़ेंः सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग, अनशन पर बैठी पूजा छाबड़ा को पुलिस ने जबरन उठाया, समर्थकों में आक्रोश

टंकी पर चढ़े छात्र नेताओं का कहना है कि वे लोग पिछले कई दिनों से सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग गांधीवादी तरीके से कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही. ऐसे में मजबूरी में उनको यह कदम उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर 3 लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं. लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ जिला बनने के लिए हर मापदंड पूरे करता है. ऐसे में सूरतगढ़ को जिला बनाना चाहिए. फिलहाल मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हुए हैं और छात्र नेताओं से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.