ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: सूरतगढ़ में मिला युवक का शव, पुलिस को हत्या की आशंका

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 8:33 PM IST

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में रविवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिसने मामले की छानबीन शुरू की. छानबीन के बाद पुलिस को इस मामले में हत्या करने के साक्ष्य मिले. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूतों को एकत्रित कर आगे की जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं.

सूरतगढ़ में मर्डर करने के साक्ष्य, Evidence of Murder in Suratgarh
सूरतगढ़ में युवक का शव

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के वार्ड 42 में रविवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में एक युवक का शव मिला था. इस मामले में पुलिस को हत्या करने का साक्ष्य मिला है. इस पूरे मामले में जांच के लिए रविवार दोपहर बाद श्रीगंगानगर से एमओबी, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन शुरू की.

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जब पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी थी तो इस दौरान पुलिस को एक मकान के बाहर खून के छींटे और उस पर झाड़ू लगी दिखाई दी. पूछताछ में पड़ोस के लोगों ने बताया कि यह मकान लंबे समय से बंद था. इसके बाद पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने दीवार के ऊपर से अंदर झांका तो मकान में खून से सना पत्थर दिखाई दिया. इस पर पुलिस को हत्या किए जाने का संदेह हुआ.

पढे़ंः लोकसभा स्पीकर ने किया सबसे पहले वोट, कहा- पंचायत, नगर निगम से लेकर संसद तक खत्म हो हंगामे की प्रवृत्ति

इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छानबीन शुरू की, जिसके लिए श्रीगंगानगर से एमओबी, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलवाया गया. टीम ने खून से सनी मिट्टी, मौके से शेविंग ब्लेड बरामद किए. वहीं डॉग स्क्वायड ने पुलिस टीम को घटनास्थल से सूरतगढ़ के प्राचीन गढ़ तक दौड़ करवाई. फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूतों को एकत्रित कर आगे की जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के वार्ड 42 में रविवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में एक युवक का शव मिला था. इस मामले में पुलिस को हत्या करने का साक्ष्य मिला है. इस पूरे मामले में जांच के लिए रविवार दोपहर बाद श्रीगंगानगर से एमओबी, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन शुरू की.

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जब पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी थी तो इस दौरान पुलिस को एक मकान के बाहर खून के छींटे और उस पर झाड़ू लगी दिखाई दी. पूछताछ में पड़ोस के लोगों ने बताया कि यह मकान लंबे समय से बंद था. इसके बाद पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने दीवार के ऊपर से अंदर झांका तो मकान में खून से सना पत्थर दिखाई दिया. इस पर पुलिस को हत्या किए जाने का संदेह हुआ.

पढे़ंः लोकसभा स्पीकर ने किया सबसे पहले वोट, कहा- पंचायत, नगर निगम से लेकर संसद तक खत्म हो हंगामे की प्रवृत्ति

इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छानबीन शुरू की, जिसके लिए श्रीगंगानगर से एमओबी, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलवाया गया. टीम ने खून से सनी मिट्टी, मौके से शेविंग ब्लेड बरामद किए. वहीं डॉग स्क्वायड ने पुलिस टीम को घटनास्थल से सूरतगढ़ के प्राचीन गढ़ तक दौड़ करवाई. फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूतों को एकत्रित कर आगे की जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतक की शिनाख्त के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.