ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में दांडी मार्च का हुआ आयोजन

श्रीगंगानगर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दांडी मार्च का आयोजन किया गया. जिसको जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Sri Ganganagar news, rajasthan news, श्रीगंगानगर न्यूज, राजस्थान न्यूज
दांडी मार्च का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 3:39 PM IST

श्रीगंगानगर. भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को श्रीगंगानगर मुख्यालय पर दांडी मार्च का आयोजन किया गया. जिसको जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वहीं, शांति मार्च में भाग लेने वाले अधिकारियों और नागरिकों ने जिला कलेक्टर वर्मा की और से निर्धारित वेशभूषा का उपयोग किया. इसके अलावा जिला प्रशासन और महात्मा गांधी जीवन दर्शन जिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी चौक पर आयोजन हुआ. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने शांति मार्च को रवाना किया.

शांति मार्च महात्मा गांधी चौक से होते हुए मुख्य बाजार, मटका चौक, भगतसिंह चौक, राजकीय कन्या महाविधालय रोड से होते हुए नेहरू पार्क में सभा के रूप में परिवर्तित हुई. वहीं, शांति मार्च में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार, एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु, आयुक्त नगरपरिषद सचिन यादव आदि ने भाग लिया. इसके साथ ही विसर्जन के पश्चात नेहरू पार्क में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

पढ़ें: OMG ! 'हनुमान जी' और 'मुरली मनोहर जी' राशन कार्ड से ले रहे केरोसिन तेल

जिसमें महात्मा गांधी जीवन दर्शन जिला समिति के संयोजक के प्रवीण गौड़ ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार गांधी जी की 150वीं जयंती के संदर्भ में गत दो वर्षों से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य दांडी यात्रा को स्मृति पटल पर जीवित रखना है. इसके पश्चात यह आंदोलन एक व्यापक रूप से फैला और जन-जन इस आंदोलन से जुड़े. उन्होंने बताया कि 23 मार्च को अहिंसा दिवस, 6 अप्रैल को दांडी मार्च का समापन और अंबेडकर जयंती पर भी कई कार्यक्रम होंगे.

श्रीगंगानगर. भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को श्रीगंगानगर मुख्यालय पर दांडी मार्च का आयोजन किया गया. जिसको जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वहीं, शांति मार्च में भाग लेने वाले अधिकारियों और नागरिकों ने जिला कलेक्टर वर्मा की और से निर्धारित वेशभूषा का उपयोग किया. इसके अलावा जिला प्रशासन और महात्मा गांधी जीवन दर्शन जिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी चौक पर आयोजन हुआ. जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने शांति मार्च को रवाना किया.

शांति मार्च महात्मा गांधी चौक से होते हुए मुख्य बाजार, मटका चौक, भगतसिंह चौक, राजकीय कन्या महाविधालय रोड से होते हुए नेहरू पार्क में सभा के रूप में परिवर्तित हुई. वहीं, शांति मार्च में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार, एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु, आयुक्त नगरपरिषद सचिन यादव आदि ने भाग लिया. इसके साथ ही विसर्जन के पश्चात नेहरू पार्क में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

पढ़ें: OMG ! 'हनुमान जी' और 'मुरली मनोहर जी' राशन कार्ड से ले रहे केरोसिन तेल

जिसमें महात्मा गांधी जीवन दर्शन जिला समिति के संयोजक के प्रवीण गौड़ ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार गांधी जी की 150वीं जयंती के संदर्भ में गत दो वर्षों से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य दांडी यात्रा को स्मृति पटल पर जीवित रखना है. इसके पश्चात यह आंदोलन एक व्यापक रूप से फैला और जन-जन इस आंदोलन से जुड़े. उन्होंने बताया कि 23 मार्च को अहिंसा दिवस, 6 अप्रैल को दांडी मार्च का समापन और अंबेडकर जयंती पर भी कई कार्यक्रम होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.