श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग लगातार वैक्सीनेशन के लिए सरकारी अस्पताल में टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं. शनिवार को वैक्सीन लगाने के लिए बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए हैं. इसके चलते सरकारी अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आईं.
वहीं टीकाकरण अभियान में सरकारी स्तर पर पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिल रही है जिसके चलते कई लोगों को निराश लौटना पड़ता है. शनिवार को टीकाकरण अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तो कहीं भी नजर नहीं आई. रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल से ही तस्वीरें काफी हैरान और परेशान करने वाली हैं. क्योंकि जहां एक और सरकार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर आम जनता को लगातार जागरूक कर रही है, लेकिन यह तस्वीरें कहीं ना कहीं संक्रमण को बढ़ाने वाली नजर आ रही है.
सरकारी अस्पताल में मात्र 150 वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई है लेकिन इसको लगवाने वाले 4 गुना लोग नजर आ रहे हैं. ऐसे में वैक्सीन की कम आपूर्ति अब लोगों को लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है.
कलेक्टर व एसपी ने किया पैदल मार्च
रतनगढ़. चूरू जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा एवं चूरू एसपी नारायण टोगस आज रतनगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्य बाजारों में पैदल मार्च कर गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए लोगों से समझाइश की. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा एवं एसपी नारायण टोगस स्थानीय बस स्टैंड से अशोक स्तंभ, घंटाघर एवं अन्य बाजारों से होते हुए पैदल मार्च निकाला. इस दौरान रास्ते में बेवजह घूमने वाले एवं बाइक सवारों को रोकर पूछताछ की तथा गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए समझाइश की.