ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में नगर परिषद बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस आश्वस्त

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 6:44 PM IST

श्रीगंगानगर में नगर परिषद बोर्ड को लेकर कांग्रेस और भाजपा लगातार दांव पेच खेल रहा है. जहां कांग्रेस के जिला महासचिव कृष्ण भाम्भू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें कई निर्दलीयों का समर्थन है, इसीलिए शहर में बोर्ड भी उनका ही बनेगा.

श्रीगंगानगर न्यूज, Sriganganagar news

श्रीगंगानगर. जिले में नगर परिषद बोर्ड बनाने की रणनीति शुरू हो चुकी है, जहां कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टियों को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने कीब जह से जोड़-तोड़ की राजनीति चालू है. चुनाव में जीतकर आये निर्दलीयों को अपने-अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस और भाजपा हर तरह के दाव पेच में जुटी हुई है.

कांग्रेस पार्टी ने सभापति बनाने का किया दावा

भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक 24 सीटें जीतकर जहां बोर्ड बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के पास आंकड़ा 19 का होने के बाद भी कांग्रेस नेताओं का आत्मविश्वास यह बता रहा है कि उनके पास बोर्ड बनाने के लिए संख्या बल पूर्ण हो चुका है.

कांग्रेस द्वारा बोर्ड बनाने की चल रही संपूर्ण जोड़-तोड़ की प्रक्रिया में जुटे जिला महासचिव कृष्ण भाम्भू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस के पास ना केवल निर्दलीयों का समर्थन है बल्कि, भाजपा के कुछ पार्षद भी लगातार उनके संपर्क में हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपना सभापति पूर्ण बहुमत के साथ आसानी से बना लेगी.

यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद सचिन पायलट ने जताया प्रदेश की जनता का आभार, कहा- प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकारा

वहीं भाम्भू से जब यह पूछा गया की क्या पार्टी बोर्ड बनाने के लिए धनबल और सत्ता का दुरुपयोग करेगी, तो उन्होंने कहा कि जब पार्टी के पास कांग्रेस विचारधारा के निर्दलीय समर्थित पार्षद बोर्ड बनाने में सहयोग देने को तैयार है, तो साफ है की कांग्रेस को भाजपा की तरह सत्ता दुरुपयोग की जरूरत नही पड़ेगी और ना ही पार्टी की ऐसी कोई सोच है.

हालांकि, उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा सत्ता का दुरुपयोग किया है. वहीं उन्होंने कहा कि सत्ता और विकास के साथ सभी आना चाहते हैं. ऐसे में जीत कर आए भाजपा के कुछ पार्षद भी शहर के विकास के लिए बोर्ड बनाने में कांग्रेस को समर्थन देने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव के परिणाम पर CM गहलोत ने जताया जनता का आभार, कहा- अब शहरों में भी हो सकेगा बेहतर विकास

जिला महासचिव कृष्ण भाम्भू ने हालांकि खुलकर अपने पत्ते तो नहीं खोले लेकिन, इतना जरूर कहा कि छोटा शहर होने के कारण सभी एक दूसरे को जानते पहचानते हैं, और एक दूसरे से अच्छे संबंध हैं. ऐसे में शहर के विकास के लिए ऐसे भाजपा समर्थित और भाजपा पार्षद भी बोर्ड बनाने में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता अशोक चाण्डक के साथ हैं.

भाम्भू की बातचीत में साफ है कि बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय को साथ लेकर बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंच चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के पास भले ही पार्षदों की संख्या 19 है लेकिन, जो 22 निर्दलीय जीत कर आए हैं उनमें 15 से अधिक कांग्रेस पार्टी से समर्थित हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है.

श्रीगंगानगर. जिले में नगर परिषद बोर्ड बनाने की रणनीति शुरू हो चुकी है, जहां कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टियों को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने कीब जह से जोड़-तोड़ की राजनीति चालू है. चुनाव में जीतकर आये निर्दलीयों को अपने-अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस और भाजपा हर तरह के दाव पेच में जुटी हुई है.

कांग्रेस पार्टी ने सभापति बनाने का किया दावा

भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक 24 सीटें जीतकर जहां बोर्ड बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के पास आंकड़ा 19 का होने के बाद भी कांग्रेस नेताओं का आत्मविश्वास यह बता रहा है कि उनके पास बोर्ड बनाने के लिए संख्या बल पूर्ण हो चुका है.

कांग्रेस द्वारा बोर्ड बनाने की चल रही संपूर्ण जोड़-तोड़ की प्रक्रिया में जुटे जिला महासचिव कृष्ण भाम्भू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस के पास ना केवल निर्दलीयों का समर्थन है बल्कि, भाजपा के कुछ पार्षद भी लगातार उनके संपर्क में हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपना सभापति पूर्ण बहुमत के साथ आसानी से बना लेगी.

यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद सचिन पायलट ने जताया प्रदेश की जनता का आभार, कहा- प्रदेश की जनता ने भाजपा को नकारा

वहीं भाम्भू से जब यह पूछा गया की क्या पार्टी बोर्ड बनाने के लिए धनबल और सत्ता का दुरुपयोग करेगी, तो उन्होंने कहा कि जब पार्टी के पास कांग्रेस विचारधारा के निर्दलीय समर्थित पार्षद बोर्ड बनाने में सहयोग देने को तैयार है, तो साफ है की कांग्रेस को भाजपा की तरह सत्ता दुरुपयोग की जरूरत नही पड़ेगी और ना ही पार्टी की ऐसी कोई सोच है.

हालांकि, उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा सत्ता का दुरुपयोग किया है. वहीं उन्होंने कहा कि सत्ता और विकास के साथ सभी आना चाहते हैं. ऐसे में जीत कर आए भाजपा के कुछ पार्षद भी शहर के विकास के लिए बोर्ड बनाने में कांग्रेस को समर्थन देने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव के परिणाम पर CM गहलोत ने जताया जनता का आभार, कहा- अब शहरों में भी हो सकेगा बेहतर विकास

जिला महासचिव कृष्ण भाम्भू ने हालांकि खुलकर अपने पत्ते तो नहीं खोले लेकिन, इतना जरूर कहा कि छोटा शहर होने के कारण सभी एक दूसरे को जानते पहचानते हैं, और एक दूसरे से अच्छे संबंध हैं. ऐसे में शहर के विकास के लिए ऐसे भाजपा समर्थित और भाजपा पार्षद भी बोर्ड बनाने में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता अशोक चाण्डक के साथ हैं.

भाम्भू की बातचीत में साफ है कि बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय को साथ लेकर बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंच चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के पास भले ही पार्षदों की संख्या 19 है लेकिन, जो 22 निर्दलीय जीत कर आए हैं उनमें 15 से अधिक कांग्रेस पार्टी से समर्थित हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है.

Intro:श्रीगंगानगर : नगर परिषद बोर्ड बनाने की रणनीति शुरू हो चुकी है.कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टियों को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद जहां जोड़-तोड़ की राजनीति दोनों ही पार्टी के आलाकमान द्वारा की जा रही है,वही जीतकर आये निर्दलीयों को अपने-अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस व भाजपा हर तरह के दाव पेच में जुटी है। भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक 24 सीटें जीतकर जहां बोर्ड बनाने का दावा कर रही है तो वही सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टिनके पास आंकड़ा 19 का होने के बाद भी कांग्रेस नेताओं का आत्मविश्वास यह बता रहा है कि उनके पास बोर्ड बंनाने के लिए संख्या बल पूर्ण हो चुका है।मतलब साफ की बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय को साथ लेकर बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुच चुके है। कांग्रेस पार्टी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के पास भले ही पार्षदों की संख्या 19 है लेकिन जो 22 निर्दलीय जीत कर आए हैं उनमें 15 से अधिक कांग्रेस पार्टी से समर्थित हैं ऐसे में कांग्रेस पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है।


Body:कांग्रेसी द्वारा बोर्ड बनाने की चल रही संपूर्ण जोड़-तोड़ की प्रक्रिया में जुटे जिला महासचिव कृष्ण भाम्भू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस के पास ना केवल निर्दलीयों का समर्थन है बल्कि भाजपा के कुछ पार्षद भी लगातार उनके संपर्क में हैं।ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपना सभापति पूर्ण बहुमत के साथ आसानी से बना लेगी। वहीं जिला महासचिव कृष्ण भाम्भू से जब यह पूछा गया की क्या पार्टी बोर्ड बनाने के लिए धनबल व सत्ता का दुरुपयोग करेगी तो उन्होंने कहा कि जब पार्टी के पास कांग्रेस विचारधारा के निर्दलीय समर्थित पार्षद बोर्ड बनाने में सहयोग देने को तैयार है तो साफ हैं की कांग्रेस को भाजपा की तरह सत्ता दुरुपयोग की जरूरत नही पड़ेगी ओर न ही पार्टी की ऐसी कोई सोच है।हालांकि उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहाँ की भाजपा ने हमेशा सत्ता का दुरुपयोग किया है। वहीं उन्होंने कहा कि सत्ता व विकास के साथ सभी आना चाहते हैं। ऐसे में जीत कर आए भाजपा के कुछ पार्षद भी शहर के विकास के लिए बोर्ड बनाने में कांग्रेस को समर्थन देने की तैयार में है। जिला महासचिव कृष्ण भाम्भू ने हालांकि खुलकर अपने पत्ते तो नहीं खोलें लेकिन इतना जरूर कहा कि छोटा शहर होने के कारण सभी एक दूसरे को जानते पहचानते हैं और एक दूसरे से अच्छे संबंध हैं। ऐसे में शहर के विकास के लिए ऐसे भाजपा समर्थित व भाजपा पार्षद भी बोर्ड बनाने में कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस नेता अशोक चाण्डक के साथ हैं।

121 : कृष्ण भाम्भू,कांग्रेस जिला महासचिव।


Conclusion:कांग्रेस के बोर्ड में भाजपा पार्षद साथ होने का कांग्रेस नेता का दावा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.