ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : नन्ही परियों के जन्म पर मिलेगी 'बधाई'...ये है मकसद - श्रीगंगानगर की खबर

बेटा-बेटी का भेद मिटाने और बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए श्रीगंगानगर जिले में शुरू हुआ जागरूकता सप्ताह उत्साहपूर्ण जारी है. इस कड़ी में मंगलवार को बेटियों के लिए बधाई संदेश कार्ड 'नन्ही परी' का विमोचन जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार व डीएसओ राकेश सोनी ने किया.

congratulations message on the birth of daughters
नन्ही परियों के जन्म पर मिलेगी 'बधाई'
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:06 AM IST

श्रीगंगानगर : बेटा-बेटी का भेद मिटाने को लेकर श्रीगंगानगर में प्रशासन ने अच्छी पहल की है. जिसके तहत 'नन्ही परी' बधाई संदेश जिले के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बालिकाओं के परिजनों को दिया जाएगा. महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि सरकारी चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बच्चियों के परिजनों को यह बधाई संदेश कार्ड आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग की महिला कार्यकर्ताओं के जरिए घर-घर भेजा जाएगा.

इस दौरान स्टाफ परिजनों को बच्ची के संपूर्ण टीकाकरण एवं बालिकाओं से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी देगा, ताकि वे उनसे लाभान्वित हो सके. बधाई कार्ड के पीछे की साइड पर टीकाकरण और राज्य सरकारी की बालिकाओं से संबंधित राजश्री योजना की जानकारी दी गई. विमोचन के दौरान जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले के हर नागरिक को जुड़कर बेटियों को प्रोत्साहित करने एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए.

पढ़ें : सात न्यायिक अधिकारियों का तबादला...रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि सप्ताह के तहत बुधवार को पंचायती राज जनप्रतिनिधि व अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. गुरुवार को महिला कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित अन्य की विषय आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर मीडिया व गैर सरकारी संगठनों की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिलेवासी बुधवार से शनिवार तक बेटियां अनमोल हैं.

श्रीगंगानगर : बेटा-बेटी का भेद मिटाने को लेकर श्रीगंगानगर में प्रशासन ने अच्छी पहल की है. जिसके तहत 'नन्ही परी' बधाई संदेश जिले के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बालिकाओं के परिजनों को दिया जाएगा. महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि सरकारी चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बच्चियों के परिजनों को यह बधाई संदेश कार्ड आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग की महिला कार्यकर्ताओं के जरिए घर-घर भेजा जाएगा.

इस दौरान स्टाफ परिजनों को बच्ची के संपूर्ण टीकाकरण एवं बालिकाओं से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी देगा, ताकि वे उनसे लाभान्वित हो सके. बधाई कार्ड के पीछे की साइड पर टीकाकरण और राज्य सरकारी की बालिकाओं से संबंधित राजश्री योजना की जानकारी दी गई. विमोचन के दौरान जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले के हर नागरिक को जुड़कर बेटियों को प्रोत्साहित करने एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए.

पढ़ें : सात न्यायिक अधिकारियों का तबादला...रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि सप्ताह के तहत बुधवार को पंचायती राज जनप्रतिनिधि व अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. गुरुवार को महिला कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित अन्य की विषय आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर मीडिया व गैर सरकारी संगठनों की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिलेवासी बुधवार से शनिवार तक बेटियां अनमोल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.