सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). जिला कलेक्टर शाम साढ़े छह बजे श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने एसडीएम दफ्तर, एसआर, सब जेल, पंचायत समिति और सिटी थाने के निरीक्षण सबंधी रिपोर्ट का अवलोकन किया. वहीं, सबंधित विभागों के प्रभारी अधिकारियों को कक्ष में बुलाकर पेंडिंग कार्यों का जल्द निस्तारण करने के लिए कहा. साथ ही राज्य सरकार की ओर जारी निर्देशों व योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ देने के निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम मनोजकुमार मीणा, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, सीआई रामकुमार लेघा, जेलर तरसेम सिंह, पंचायत समिति एईएन मनोज कुमार मौजूद थे.
पढ़ें: स्कूल ऑफ आर्ट्स में पढ़ाने के लिए डिग्रीधारी कला शिक्षकों की ही नियुक्ति होनी चाहिए : मुख्य सचिव
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान विभागों के कार्यों को संतोषजनक बताया. उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करने को कहा है. वहीं, पैराफेरी की भूमि की खातेदारी के मामले पर किए गए पत्रकारों के सवालों पर कहा कि सरकार राज्य सरकार को लिखा है. सरकार का मार्गदर्शन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. अतिक्रमण रोकने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया है.
वहीं, डिस्कॉम द्वारा जारी बिजली के बिलों में राशि अधिक जुड़ने और अधिकारियों के सुनवाई नहीं करने की शिकायत पर कलेक्टर ने डिस्कॉम एसई को मोबाइल पर समस्या से अवगत करवाया. साथ ही निर्देश दिए कि वो उपभोक्तओं की गंभीर समस्या की जांच करवाएं. आर्म्स लाइसेंस के नवीनीकरण के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर नवीनीकरण का कार्य कलेक्टर द्वारा किया जाना है. उनके कार्यालय में पत्रावली के आने पर उसका तुरंत निस्तारण किया जा रहा है.
विभिन्न संगठनों ने लोगों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन...
सीपीआई के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में डिस्कॉम अधिकारियों के दफ्तर में न मिलने, उपभोक्तओं की सुनवाई न करने, बिजली बिलों में अधिक राशि जुड़ कर आने, किसानों को सर्दी और धुंध के चलते दिन में थ्री फेज बिजली देने की मांग की.इस दौरान सचिव रतन पारीक, ललित शर्मा, नौरंग सिंह और रामप्रताप मौजूद थे. वहीं, सूरतगढ़ बचाओ संघर्ष समिति ने कलेक्टर को सरकारी भूमि पर प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्जे करने और गरीबों को उजाड़ने की शिकायत की.
समिति के रामप्रवेश डाबला और लीलाधर ने अवगत करवाया कि समिति का एसडीएम दफ्तर के समक्ष 161 दिन से धरना चल रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. पालिका के पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल मेघवाल ने पालिका में सीवेरज के कार्य में हो रही गड़बड़ी होने की जांच करवाने सबंधी ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा. गोपालदास सिंधी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत की. कलेक्टर ने ज्ञापनों पर टिप्पणी लिखते हुए एसडीएम को शिकायतों की जांच करने के निर्देश दिए.