ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर दौरे पर सीएम गहलोत, सरकार रिपीट के लिए जनता से मांगा समर्थन

सीएम अशोक गहलोत शनिवार को श्रीगंगानगर जिले में दौरे (Cm Gehlot Sriganganagar Visit) पर थे. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया. इस दौरान उन्होंने सरकार रिपीट के लिए जनता से अपील की.

श्रीगंगानगर दौरे पर सीएम गहलोत
श्रीगंगानगर दौरे पर सीएम गहलोत
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:50 PM IST

श्रीगंगानगर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्रीगंगानगर दौरे (Cm Gehlot Sriganganagar Visit) पर हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन पर पहुंचे. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश में जिस प्रकार का माहौल चल रहा है उसे देखते हुए प्रधानमंत्री को देश की जनता के नाम शांति की अपील की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विचारधारा लोकतंत्र में जिंदा रहनी चाहिए. इसके साथ ही सरकार रिपीट के लिए जनता से अपील की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपस में प्रेम और भाईचारा खत्म नहीं होना चाहिए. देशवासियों को एकजुट होना चाहिए. गांव-परिवार, देश-परदेस शांति के माहौल में प्रगति कर सकते हैं. जहां हिंसा और तनाव होगा वहां विकास रुक जाता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को राज्य सरकार गोल्ड मेडल मिलने पर तीन करोड़ रुपए तक दे रही है. ऐसे में गांव से प्रतिभाओं को आगे आना चाहिए. ऐसे ग्रामीण खेलों से खिलाड़ी अवश्य आगे आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय में राजस्थान के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

पढ़ें. Rajasthan Political Crisis: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, पूरे 5 साल चलाएंगे सरकार

नहरों में आ रहे दूषित पानी पर उन्होंने कहा कि पंजाब से आ रहे गंदे पानी को बंद करवाने के लिए भी हमारी सरकार ने प्रयास किया है. बुजुर्गों की वर्धा पेंशन पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसमें बढ़ोतरी करनी चाहिए ताकि इस महंगाई में बुजुर्गों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. वहीं गहलोत ने ओबीसी आरक्षण में आई दिक्कत पर कहा कि ओबीसी के युवाओं को जो शिकायत है उसको जल्दी दूर किया जाना चाहिए और हमारी सरकार इसके लिए कटिबद्ध है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार बचाने में निर्दलीय विधायकों का बहुत बड़ा योगदान है. अगर निर्दलीय विधायक हमारे साथ नहीं होते तो हमारी सरकार नहीं बच पाती. ऐसे में उनका ख्याल रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि संकट के समय अगर निर्दलीय के साथ नहीं देते तो आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने खड़ा नहीं होता.

पढ़ें. सीएम गहलोत का पीएम पर कटाक्ष, कहा- नफरत के खात्मे पर क्यों खामोश रहे मोदी...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने काफी विकास कार्य करवाए हैं लेकिन सरकार रिपीट नहीं हो पाती. आप लोगों को पता नहीं किस प्रकार की नाराजगी हमारे साथ रहती है. बीकानेर संभाग में हमारी सरकार को ज्यादा बहुमत नहीं मिल पाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि (Gehlot seeks public support for government repeat) जनता की नाराजगी ने हमें घर भेज दिया. इसलिए हम जनता से राय मांग रहे हैं कि हमें क्या करना चाहिए ताकि हमारी सरकार रिपीट हो और हम प्रदेश की जनता के लिए लगातार काम कर पाएं.

श्रीगंगानगर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्रीगंगानगर दौरे (Cm Gehlot Sriganganagar Visit) पर हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन पर पहुंचे. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश में जिस प्रकार का माहौल चल रहा है उसे देखते हुए प्रधानमंत्री को देश की जनता के नाम शांति की अपील की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विचारधारा लोकतंत्र में जिंदा रहनी चाहिए. इसके साथ ही सरकार रिपीट के लिए जनता से अपील की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपस में प्रेम और भाईचारा खत्म नहीं होना चाहिए. देशवासियों को एकजुट होना चाहिए. गांव-परिवार, देश-परदेस शांति के माहौल में प्रगति कर सकते हैं. जहां हिंसा और तनाव होगा वहां विकास रुक जाता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को राज्य सरकार गोल्ड मेडल मिलने पर तीन करोड़ रुपए तक दे रही है. ऐसे में गांव से प्रतिभाओं को आगे आना चाहिए. ऐसे ग्रामीण खेलों से खिलाड़ी अवश्य आगे आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय में राजस्थान के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है.

पढ़ें. Rajasthan Political Crisis: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, पूरे 5 साल चलाएंगे सरकार

नहरों में आ रहे दूषित पानी पर उन्होंने कहा कि पंजाब से आ रहे गंदे पानी को बंद करवाने के लिए भी हमारी सरकार ने प्रयास किया है. बुजुर्गों की वर्धा पेंशन पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसमें बढ़ोतरी करनी चाहिए ताकि इस महंगाई में बुजुर्गों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. वहीं गहलोत ने ओबीसी आरक्षण में आई दिक्कत पर कहा कि ओबीसी के युवाओं को जो शिकायत है उसको जल्दी दूर किया जाना चाहिए और हमारी सरकार इसके लिए कटिबद्ध है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार बचाने में निर्दलीय विधायकों का बहुत बड़ा योगदान है. अगर निर्दलीय विधायक हमारे साथ नहीं होते तो हमारी सरकार नहीं बच पाती. ऐसे में उनका ख्याल रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि संकट के समय अगर निर्दलीय के साथ नहीं देते तो आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में आपके सामने खड़ा नहीं होता.

पढ़ें. सीएम गहलोत का पीएम पर कटाक्ष, कहा- नफरत के खात्मे पर क्यों खामोश रहे मोदी...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने काफी विकास कार्य करवाए हैं लेकिन सरकार रिपीट नहीं हो पाती. आप लोगों को पता नहीं किस प्रकार की नाराजगी हमारे साथ रहती है. बीकानेर संभाग में हमारी सरकार को ज्यादा बहुमत नहीं मिल पाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि (Gehlot seeks public support for government repeat) जनता की नाराजगी ने हमें घर भेज दिया. इसलिए हम जनता से राय मांग रहे हैं कि हमें क्या करना चाहिए ताकि हमारी सरकार रिपीट हो और हम प्रदेश की जनता के लिए लगातार काम कर पाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.