सूरतगढ़( श्रीगंगानगर). लॉकडाउन 3.0 के तहत ग्रीन जोन में कुछ छूट मिलने के बाद सूरतगढ़ कस्बे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आए. मंगलवार को एसडीएम मनोज कुमार मीणा, डीएसपी विद्याप्रकाश और सीआई रामकुमार लेघा ने सरकारी एडवाइजरी की पालना के लिए शहर का निरीक्षण किया. जिसमें दुकानदार, ग्राहक और सड़कों पर घूम रहे अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए मिले.
अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए नगरपालिका प्रशासन को साथ लेकर शहर में जगह-जगह एडवायजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की और जुर्माना वसूला. दिनभर की कार्रवाई में बिना मास्क लगाए मिले 80 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया.
पढ़ें- नई आफत कोरोना के साथ टिड्डी का खतरा, सीमावर्ती जिले में टिड्डी दल का प्रवेश, प्रशासन अलर्ट
एसडीएम मीणा ने बताया कि शर्तों के साथ मिली छूट में एडवाइजरी के उल्लंघन का मतलब है, हमारे कोरोना योद्धाओं के बलिदान पर पानी फेरना. वे लोग जो ये समझ रहे हैं कि ग्रीन जोन के कारण शर्तों पर मिली छूट लॉकडाउन से आजादी है, वे वहम पाले हुए हैं. वहीं डीएसपी विद्याप्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है. महामारी के खिलाफ लड़ाई लंबी चलने वाली है. एडवाइजरी की अवहेलना कर ये लड़ाई हम नहीं जीत पाएंगे.
पढ़ें- चूरू: कलेक्टर व एसपी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
सीआई लेघा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ग्रीन जोन को बरकरार रखने के लिए जरूरी बेवजह घर से बाहर न निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और मास्क लगाए रखें. आमजन को महामारी से बचाने के लिए प्रशासन किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करेगा. सरकारी एडवाइजरी का उल्लंघन हुआ तो छूट वापस भी ली जा सकती है. साथ ही नियमों की सख्ती से पालना करवाई जाएगी.