ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: अनाज मंडी में 'तीसरी आंख', किसानों के अनाज पर रहेगी नजर - Sriganganagar news

श्रीगंगानगर की कृषि मंडी में सुरक्षा के मद्देनजर CCTV लगाए गए हैं. जिससे मंडी में चोरी की घटना रूकेगी. जिससे अब कृषि मंडी सुरक्षा की दृष्टि से सुदृढ़ हो जाएगी.

श्रीगंगानगर कृषि मंडी, श्रीगंगानगर न्यूज, CCTV cameras in market, Sriganganagar news
कृषि मंडी में लगे CCTV
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 2:06 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले की सबसे बड़ी कृषि अनाज मंडी अब तीसरी आंख की नजर में रहेगी. मंडी में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं और किसानों के जींस की चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. जिसपर अब पूरी अनाज मंडी में सीसीटीवी लगाया गया है.

कृषि मंडी में लगे CCTV

कृषि जिंस कारोबार के लिए प्रसिद्ध शहर की ए श्रेणी कृषि उपज मंडी में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाए गए हैं. यह मंडी 150 किमी में फैली है. मंडी में लगे सीसीटीवी पूरे मंडी क्षेत्र को कवर किया गया है. सीसीटीवी की मॉनिटरिंग मंडी सचिव कार्यालय में रखी गई है. जिससे अधिकारी उस पर नजर बनाए रखें. जिले की सबसे बड़ी मंडी में बड़ी संख्या में किसान अपना जींस लेकर आते हैं.

किसानों को अपने माल को बेचने के लिए कई बार इंतजार करना पड़ता है. जिसके चलते किसान अपने माल को मंडी में बने पिंडो में रखकर चला जाता है. जिसके कारण पीछे से कई बार माल घटने की बात सामने आती रही है. ऐसे में अब सीसीटीवी लगने से किसानों के जींस में घटौती होने की घटनाओं पर रोक लगेगी.

यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट: श्रीगंगानगर में ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में इजाफा, समझाइश अभियान का भी नहीं कोई असर

हालांकि, कुछ जगहों पर कैमरे नहीं लगने से मंडी क्षेत्र के अंदर का एरिया अब भी कैमरों से वंचित है. ऐसे में मंडी के विस्तृत क्षेत्र को देखते हुए जल्द ही मंडी में निगरानी के लिए सीसीटीवी 'तीसरी आंख' के दायरे में बढ़ोतरी होने वाली है. सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने की दृष्टि से मंडी समिति की ओर से मंडी परिसर में द्वितीय चरण में सीसीटीवी लगाए जाएंगे. वहीं मंडी में हर साल अरबों रुपए का कारोबार होता है. प्रमुख तौर पर गेहूं, बाजरा, सरसों, चना, कपास, ग्वार की आवक होती है. कृषि जिंस की खरीद करने वाले व्यापारियों से मंडी शुल्क वसूल किया जाता है.

कृषि मंडी सचिव मदन लाल खुराना ने बताया, कि मंडी में हो रही घटनाओं को रोकने के लिए पूरे मंडी क्षेत्र को सीसीटीवी में कैद किया है. जिनकी क्वालिटी काफी बेहतर है. फिर भी कुछ ऐसी जगह हैं, जहां पर कुछ दृश्य साफ दिखाई नहीं देते हैं.

उन जगहों पर कैमरे और लगवा कर मंडी क्षेत्र के चप्पे-चप्पे को तीसरी आंख में कैद किया जाएगा. जिससे चोरी सहित किसी प्रकार की घटना मंडी परिसर में घटित ना हो. वहीं किसानों की किसी प्रकार की शिकायत ना मिले.

श्रीगंगानगर. जिले की सबसे बड़ी कृषि अनाज मंडी अब तीसरी आंख की नजर में रहेगी. मंडी में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं और किसानों के जींस की चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. जिसपर अब पूरी अनाज मंडी में सीसीटीवी लगाया गया है.

कृषि मंडी में लगे CCTV

कृषि जिंस कारोबार के लिए प्रसिद्ध शहर की ए श्रेणी कृषि उपज मंडी में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाए गए हैं. यह मंडी 150 किमी में फैली है. मंडी में लगे सीसीटीवी पूरे मंडी क्षेत्र को कवर किया गया है. सीसीटीवी की मॉनिटरिंग मंडी सचिव कार्यालय में रखी गई है. जिससे अधिकारी उस पर नजर बनाए रखें. जिले की सबसे बड़ी मंडी में बड़ी संख्या में किसान अपना जींस लेकर आते हैं.

किसानों को अपने माल को बेचने के लिए कई बार इंतजार करना पड़ता है. जिसके चलते किसान अपने माल को मंडी में बने पिंडो में रखकर चला जाता है. जिसके कारण पीछे से कई बार माल घटने की बात सामने आती रही है. ऐसे में अब सीसीटीवी लगने से किसानों के जींस में घटौती होने की घटनाओं पर रोक लगेगी.

यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट: श्रीगंगानगर में ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में इजाफा, समझाइश अभियान का भी नहीं कोई असर

हालांकि, कुछ जगहों पर कैमरे नहीं लगने से मंडी क्षेत्र के अंदर का एरिया अब भी कैमरों से वंचित है. ऐसे में मंडी के विस्तृत क्षेत्र को देखते हुए जल्द ही मंडी में निगरानी के लिए सीसीटीवी 'तीसरी आंख' के दायरे में बढ़ोतरी होने वाली है. सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने की दृष्टि से मंडी समिति की ओर से मंडी परिसर में द्वितीय चरण में सीसीटीवी लगाए जाएंगे. वहीं मंडी में हर साल अरबों रुपए का कारोबार होता है. प्रमुख तौर पर गेहूं, बाजरा, सरसों, चना, कपास, ग्वार की आवक होती है. कृषि जिंस की खरीद करने वाले व्यापारियों से मंडी शुल्क वसूल किया जाता है.

कृषि मंडी सचिव मदन लाल खुराना ने बताया, कि मंडी में हो रही घटनाओं को रोकने के लिए पूरे मंडी क्षेत्र को सीसीटीवी में कैद किया है. जिनकी क्वालिटी काफी बेहतर है. फिर भी कुछ ऐसी जगह हैं, जहां पर कुछ दृश्य साफ दिखाई नहीं देते हैं.

उन जगहों पर कैमरे और लगवा कर मंडी क्षेत्र के चप्पे-चप्पे को तीसरी आंख में कैद किया जाएगा. जिससे चोरी सहित किसी प्रकार की घटना मंडी परिसर में घटित ना हो. वहीं किसानों की किसी प्रकार की शिकायत ना मिले.

Intro:श्रीगंगानगर : 150 बीघा भूमि में फैली जिले की सबसे बड़ी कृषि अनाज मंडी अब तीसरी आंख की नजर में रहेगी। मंडी में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं व किसानों के जींस की चोरी होने की शिकायतों पर अब पूरी अनाज मंडी को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है।कृषि जिंस कारोबार के लिए प्रसिद्ध शहर की ए श्रेणी कृषि उपज मंडी में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरे मंडी क्षेत्र को कवर किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग मंडी सचिव कार्यालय में रखी गई है ताकि अधिकारी उस पर नजर बनाए रखें। जिले की सबसे बड़ी मंडी में बडी संख्या में किसान अपना जीन्स लेकर आते है।किसानो को अपने माल को बेचने के लिए कई बार इन्तजार करना पड्ता है जिसके चलते किसान अपने माल को मण्डी में बने पिंडो में रखकर चला जाता है। जिसके कारण पीछे से कई बार माल में घटोती भी होने की बात सामने आती रही है। ऐसे में अब सीसीटीवी कैमरे लगने से किसानों के जींस में घटोती होने की घटनाओं पर रोक लगेगी।


Body:हालांकि कुछ जगहों पर कैमरे नहीं लगने से मंडी क्षेत्र के अंदर का एरिया अभी भी कैमरो से वंचित है। ऐसे में मंडी के विस्तृत क्षेत्र को देखते हुए जल्द ही मंडी में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे "तीसरी आंख"के दायरे में बढ़ोतरी होने वाली है। सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने की दृष्टि से मंडी समिति की ओर से मंडी परिसर में द्वितीय चरण में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंडी में प्रतिवर्ष अरबों रुपए का कारोबार होता है। प्रमुख तौर पर गेहूं, बाजरा,सरसों,चना,कपास,ग्वार की आवक होती है। कृषि जिंस की खरीद करने वाले व्यापारियों से मंडी शुल्क वसूल किया जाता है। कृषि मंडी सचिव मदन लाल खुराना ने बताया कि मंडी में हो रही घटनाओं को रोकने के लिए पूरे मंडी क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा में कैद किया है,जिनकी क्वालिटी काफी बेहतर है। फिर भी कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर कुछ दृश्य साफ़ दिखाई नहीं देते हैं। उन जगहों पर कैमरे और लगवा कर मंडी क्षेत्र के चप्पे-चप्पे को तीसरी आंख में कैद किया जाएगा। ताकि चोरी सहित किसी प्रकार की घटना मंडी परिसर में ना घटित हो। वही किसानों की किसी प्रकार की शिकायत ना मिले।

बाईट : मदनलाल खुराना,मण्डी सचिव।


Conclusion:अनाज मंडी में "तीसरी आंख" से किसानों के अनाज पर रहेगी नजर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.