श्रीगंगानगर. जिले में एक एएसआई के खिलाफ युवती ने दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज (Case Filed against ASI in Sriganganagar) करवाया है. इस मामले में युवती ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई ने बताया कि युवती ने बताया कि वह पढ़ाई करती है. पिछले दिनों उसने श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर महिला थाने में होमलैंड निवासी कमलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. ये मामला न्यायालय में चल रहा है. युवती ने आगे बताया कि गजसिंहपुर पुलिस थाने में कार्यरत आरोपित एएसआई मंशाराम कमलदीप का मित्र है. इसको लेकर मंशाराम ने कमलदीप से राजीनामा करने के लिए युवती पर दबाव बनाने का प्रयास किया. मंशाराम ने पुलिस की धौंस दिखाते हुए आरोपित कमलदीप से राजीनामा करने व मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया.
पढ़ें. श्रीगंगानगर में नौ साल की मासूम संग रेप के बाद हत्या मामला, ग्यारह दिन बाद चालान पेश
युवती का आरोप है कि इसी बहाने एएसआई उससे मिलने रायसिंहनगर आने लगा. जब उसने (Case Filed against ASI in attempt to rape) एएसआई से मामले में राजीनामा करने से मना कर दिया तो वह उसे परेशान करने लगा. एएसआई मंशाराम की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय पुलिस थाने में की. युवती ने पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस उप अधीक्षक अनु बिश्नोई के पास गुहार लगाई.
युवती का आरोप है कि एएसआई 4 नवम्बर को उसके घर आया था. इस दौरान उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. युवती के चिल्लाने पर उसकी सहेली मौके पर आ गई. सहेली को देख एएसआई वहां से भाग गया. उसने धमकी दी कि वह गजसिंहपुर थाने में तैनात है, उसके खिलाफ कहीं भी रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी. पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई ने कहा कि मामले को दर्ज कर लिया गया है और जांच थानाप्रभारी गणेश कुमार बिश्नोई कर रहे हैं.