सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). BSNL कार्यालय के पास बेशकीमती भूमि को लेकर दो विभाग आपस में भिड़ गए हैं. विवादित भूमि को लेकर नगरपालिका और BSNL लंबे समय से अपना-अपना दावा जताते रहे हैं. पालिका प्रशासन का कहना है, कि खाली पड़ी भूमि को लेकर कोर्ट ने पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया था. वहीं BSNL अधिकारियों का कहना है, कि लंबे समय से BSNL ने स्टोर बनाकर अपना सामान यहां रखा हुआ है.
BSNL 44 साल से इस जगह पर अपना हक जताते हुए प्रशासन की चौखट पर पहुंच गया है. बीएसएनएल के जीएम ने कलेक्टर को भी जानकारी दी है. वहीं पालिका ने भूमि पर पार्क ना बनाने और भूमि का स्वामित्व विभाग को देने की मांग की है. पालिका ने इस भूमि पर अपना स्वामित्व जताते हुए सार्वजनिक पार्क बनाने की स्वीकृति दे दी है.
कोर्ट ने पालिका के पक्ष में सुनाया था फैसला
कोर्ट ने साल 2017 में भूमि के स्वामित्व को लेकर नगरपालिका के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसके बाद पालिका ने बीएसएनएल से भूमि को कब्जा मुक्त नहीं करवाया. लेकिन पिछले सप्ताह भूमि पर पार्क बनाने के लिए टेंडर जारी कर पार्क बनाने की स्वीकृति दे दी.
पढ़ें. गुरुवार से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, सुरक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर
भूखंड को किया जाएगा कब्जा मुक्त
नगरपालिका ईओ लालचंद सांखला ने कहा, कि कोर्ट ने पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया है. भूखंड पर सार्वजनिक पार्क बनाया जाएगा. बीएसएनएल ने भूमि पर कब्जा कर रखा है, जिसे प्रशासन की मौजूदगी में खाली करवाया जाएगा.
वार्ड के पार्षद भारतभूषण उपाध्याय ने कहा, कि वार्डवासियों के लिए सार्वजनिक पार्क के निर्माण के लिए पालिका ने भूमि चिंहित की है. लेकिन बीएसएनएल ने यहां कबाड़ डाल रखा है, जिससे वार्ड में गंदगी फैलती है. वार्ड के विकास के लिए यहां पार्क का निर्माण करवाया जाएगा.
पढ़ें. मौसम अपडेट : 12 से ज्यादा शहरों का तापमान 20 डिग्री के ऊपर
जगह खाली कराने पर FIR दर्ज कराएगा BSNL
एसडीओटी बीएसएनएल अमित कुमार डूडी ने बताया, कि भूखंड को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है. जीएम ने कलेक्टर को अवगत करवाया है. अगर पालिका जबदस्ती भूखंड खाली करवाता है तो विभाग FIT दर्ज करवाएगा.