ETV Bharat / state

सूरतगढ़ : भूमि विवाद को लेकर 2 विभाग हुए आमने-सामने - सूरगगढ़ न्यूज

विवादित भूमि को लेकर नगरपालिका और बीएसएनएल लंबे समय से अपना-अपना दावा जताते रहे हैं. कोर्ट ने वर्ष 2017 में भूमि के स्वामित्व को लेकर नगरपालिका के पक्ष में फैसला सुनाया था.

दो विभाग हुए आमने-सामने, Municipality land dispute
दो विभाग हुए आमने-सामने
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 12:34 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). BSNL कार्यालय के पास बेशकीमती भूमि को लेकर दो विभाग आपस में भिड़ गए हैं. विवादित भूमि को लेकर नगरपालिका और BSNL लंबे समय से अपना-अपना दावा जताते रहे हैं. पालिका प्रशासन का कहना है, कि खाली पड़ी भूमि को लेकर कोर्ट ने पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया था. वहीं BSNL अधिकारियों का कहना है, कि लंबे समय से BSNL ने स्टोर बनाकर अपना सामान यहां रखा हुआ है.

दो विभाग हुए आमने-सामने

BSNL 44 साल से इस जगह पर अपना हक जताते हुए प्रशासन की चौखट पर पहुंच गया है. बीएसएनएल के जीएम ने कलेक्टर को भी जानकारी दी है. वहीं पालिका ने भूमि पर पार्क ना बनाने और भूमि का स्वामित्व विभाग को देने की मांग की है. पालिका ने इस भूमि पर अपना स्वामित्व जताते हुए सार्वजनिक पार्क बनाने की स्वीकृति दे दी है.

कोर्ट ने पालिका के पक्ष में सुनाया था फैसला

कोर्ट ने साल 2017 में भूमि के स्वामित्व को लेकर नगरपालिका के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसके बाद पालिका ने बीएसएनएल से भूमि को कब्जा मुक्त नहीं करवाया. लेकिन पिछले सप्ताह भूमि पर पार्क बनाने के लिए टेंडर जारी कर पार्क बनाने की स्वीकृति दे दी.

पढ़ें. गुरुवार से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, सुरक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर

भूखंड को किया जाएगा कब्जा मुक्त

नगरपालिका ईओ लालचंद सांखला ने कहा, कि कोर्ट ने पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया है. भूखंड पर सार्वजनिक पार्क बनाया जाएगा. बीएसएनएल ने भूमि पर कब्जा कर रखा है, जिसे प्रशासन की मौजूदगी में खाली करवाया जाएगा.

वार्ड के पार्षद भारतभूषण उपाध्याय ने कहा, कि वार्डवासियों के लिए सार्वजनिक पार्क के निर्माण के लिए पालिका ने भूमि चिंहित की है. लेकिन बीएसएनएल ने यहां कबाड़ डाल रखा है, जिससे वार्ड में गंदगी फैलती है. वार्ड के विकास के लिए यहां पार्क का निर्माण करवाया जाएगा.

पढ़ें. मौसम अपडेट : 12 से ज्यादा शहरों का तापमान 20 डिग्री के ऊपर

जगह खाली कराने पर FIR दर्ज कराएगा BSNL

एसडीओटी बीएसएनएल अमित कुमार डूडी ने बताया, कि भूखंड को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है. जीएम ने कलेक्टर को अवगत करवाया है. अगर पालिका जबदस्ती भूखंड खाली करवाता है तो विभाग FIT दर्ज करवाएगा.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). BSNL कार्यालय के पास बेशकीमती भूमि को लेकर दो विभाग आपस में भिड़ गए हैं. विवादित भूमि को लेकर नगरपालिका और BSNL लंबे समय से अपना-अपना दावा जताते रहे हैं. पालिका प्रशासन का कहना है, कि खाली पड़ी भूमि को लेकर कोर्ट ने पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया था. वहीं BSNL अधिकारियों का कहना है, कि लंबे समय से BSNL ने स्टोर बनाकर अपना सामान यहां रखा हुआ है.

दो विभाग हुए आमने-सामने

BSNL 44 साल से इस जगह पर अपना हक जताते हुए प्रशासन की चौखट पर पहुंच गया है. बीएसएनएल के जीएम ने कलेक्टर को भी जानकारी दी है. वहीं पालिका ने भूमि पर पार्क ना बनाने और भूमि का स्वामित्व विभाग को देने की मांग की है. पालिका ने इस भूमि पर अपना स्वामित्व जताते हुए सार्वजनिक पार्क बनाने की स्वीकृति दे दी है.

कोर्ट ने पालिका के पक्ष में सुनाया था फैसला

कोर्ट ने साल 2017 में भूमि के स्वामित्व को लेकर नगरपालिका के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसके बाद पालिका ने बीएसएनएल से भूमि को कब्जा मुक्त नहीं करवाया. लेकिन पिछले सप्ताह भूमि पर पार्क बनाने के लिए टेंडर जारी कर पार्क बनाने की स्वीकृति दे दी.

पढ़ें. गुरुवार से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, सुरक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर

भूखंड को किया जाएगा कब्जा मुक्त

नगरपालिका ईओ लालचंद सांखला ने कहा, कि कोर्ट ने पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया है. भूखंड पर सार्वजनिक पार्क बनाया जाएगा. बीएसएनएल ने भूमि पर कब्जा कर रखा है, जिसे प्रशासन की मौजूदगी में खाली करवाया जाएगा.

वार्ड के पार्षद भारतभूषण उपाध्याय ने कहा, कि वार्डवासियों के लिए सार्वजनिक पार्क के निर्माण के लिए पालिका ने भूमि चिंहित की है. लेकिन बीएसएनएल ने यहां कबाड़ डाल रखा है, जिससे वार्ड में गंदगी फैलती है. वार्ड के विकास के लिए यहां पार्क का निर्माण करवाया जाएगा.

पढ़ें. मौसम अपडेट : 12 से ज्यादा शहरों का तापमान 20 डिग्री के ऊपर

जगह खाली कराने पर FIR दर्ज कराएगा BSNL

एसडीओटी बीएसएनएल अमित कुमार डूडी ने बताया, कि भूखंड को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है. जीएम ने कलेक्टर को अवगत करवाया है. अगर पालिका जबदस्ती भूखंड खाली करवाता है तो विभाग FIT दर्ज करवाएगा.

Intro:
सूरतगढ़ (श्रीगगानगर) बीएसएनएल कार्यालय के निकट बेसकीमती भूमि को लेकर दो विभाग आमने-सामने हो गए हैं। कारण, भूमि को लेकर नगरपालिका व बीएसएनएल अपना-अपना दावा जताते रहे है। पालिका प्रशासन का कहना है कि खाली पड़ी भूमि को लेकर कोर्ट में चल रहे केस में कोर्ट ने पालिका के पक्ष मं फैसला सुनाया था। तो दूसरी ओर बीएसएनएल अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से बीएसएनएल ने स्टोर बनाकर अपना सामान यहां रखा हुआ था।


Body:बीएसएनएल 44 वर्ष से अपना कब्जा बताते हुए इस जगह पर अपना हक जताने के लिए प्रशासन की चैखट पर पहुंच गया है। बीएसएनएल के जीएम ने मामले को लेकर कलेक्ट्रर को भी अवगत करवाया है। पालिका द्वारा भूमि पर पार्क न बनाने व भूमि का स्वामित्व विभाग को देने की मांग की है। पालिका ने उक्त भूमि पर अपना स्वामित्व जताते हुए सार्वजनिक पार्क बनाने की स्वीकृति दे दी है।गौरतलब है कि पालिका ने खाली भूखंड पर वर्ष 2017 में जेसीबी से बीएसएनएल द्वारा की गई ताराबंदी हटा दी थी। लेकिन भूमि पर रखा हुआ बीएसएनएल का सामान नहीं हटाया था। इस बीच बीएसएनएल के अधिकारियों ने पालिका पर आरोप लगाया कि ताराबंदी हटाने से विभाग का लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया। अब पालिका ईओ ने बीएसएनएल अधिकारियों को भूखंड परिसर में रखे सामान उठाने के लिए निर्देशित करते हुए आगाहा किया है कि सामान नहीं उठया गया तो पालिका सामान जब्त कर लेगी। कोर्ट ने पालिका के पक्ष में सुनाया था फैसला, पार्क के लिए जारी की स्वीकृतिरू- कोर्ट ने वर्ष 2017 में भूमि के स्वामित्व को लेकर नगरपालिका के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद उक्त भूमि पर पालिका ने बीएसएनएल से भूमि को कब्जा मुक्त नहीं करवाया। लेकिन गत सप्ताह भूमि पर पार्क बनाने के लिए टेंडर जारी कर पार्क बनाने की स्वीकृति दे दी। बीएसएनएल ने भूमि को खाली करने से इंकार कर दिया। साथ ही मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया दिया। विभाग ने फैसले के को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील की है, जो अभी विचाराधीन है।

Conclusion:भूखंड को किया जाएगा कब्जा मुक्त
नगरपालिका ईओ लालचंद सांखला ने कहा कि उक्त भूखंड को लेकर कोर्ट ने पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया है। भूखंड पर सार्वजनिक पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। बीएसएनएल ने भूमि पर कब्जा कर रखा है, जिसे प्रशासन की मौजूदगी में खाली करवाया जाएगा।
वार्ड के पार्षद भारतभूषण उपाध्याय ने कहा कि वार्डवासियों के लिए वार्ड में सार्वजनिक पार्क के निर्माण के लिए पालिका ने भूमि चिंहित की है। लेकिन बीएसएनएल ने यहां कबाड़ डाल रखा है, जिससे वार्ड में गंदगी फैलती है। वार्ड के विकास के लिए यहांपार्क का निर्माण करवाया जाएगा।
जगह खाली करवाई तो करवाएं एफआईआर विभाग
एसडीओटी अमितकुमार डूडी ने बताया कि भूखंड को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है। जीएम ने कलेक्टर को अवगत करवाया है। अगर पालिका जबदस्ती भूखंड खाली करवाता है तो विभाग एफआईआर दर्ज करवाएगा।
बाईट- 1 लालचंद साखला, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका सूरतगढ़
बाईट- 2 अमित कुमार डूडी, एसडीओटी, बीएसएनएल सूरतगढ़
बाईट- 3 भारत भूषण, वार्ड पार्षद
विजय स्वामी सूरतगढ़
मो. 9001606958
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.