श्रीगंगानगर. जिले के सूरतगढ़ के लालगढ़िया गांव का एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया. जवान की शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए और भारत माता की जय के जयकारे लगाए. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर और केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत भी पहुंचे.
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के लालगढ़िया गांव के निवासी और पश्चिम बंगाल के गोपालपुर स्थित बीएसएफ की 75वीं बटालियन में तैनात 34 वर्षीय जवान राजेश भांभू ड्यूटी करते समय शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर जैसे ही इलाके के लोगों को मिली, तो शोक की लहर दौड़ गई. जवान राजेश भांभू की पार्थिव देह बीती रात सूरतगढ़ सिटी थाना में रखवाई गई, जिसे आज तिरंगा यात्रा के साथ विशेष वाहन के जरिये गांव लालगढ़िया ले जाया गया. इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शहर वासी उमड़ पड़े. इनमें शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर और केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत भी शामिल रहे. जिन्होंने इंदिरा सर्किल के पास शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर उनके सम्मान में नारे लगाए.
शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले जवानां से हमें सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती वीरां की धरती है और यहां से बड़ी संख्या में वीर सपूत जन्म लेकर सीमा पर देश की रक्षा के लिए जाते हैं. शहीद भांभू की पार्थिव देह की गांव लालगढ़िया में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. अंतिम संस्कार के समय लोगां ने भारत माता की जय के जयकारे लगाए. अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद सभी लोगो की आंखे नम हो गई.