अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर). अनूपगढ़ कस्बे के क्नॉट प्लेस चौक पर मंगलवार दोपहर एक भाई ने दूसरे भाई पर देशी कट्टे से गोली चला दी. गोली लगने से हरफूल सिंह घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया. गोली मारने के बाद आरोपी मौके पर देशी कट्टा और बाइक छोड़कर फरार हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरफूल सिंह और उसके भाई भूपेन्द्र सिंह निवासी 8 एपीडी भाटीवाला के बीच जमीन को लेकर 11 वर्ष से विवाद चल रहा है. हरफूल सिंह मंगलवार को क्नॉट पैलेस स्थित इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान पर कूलर खरीदने आया. जब वह दुकान पर पानी पी रहा था. उसी वक्त बाइक पर सवार होकर आए भूपेन्द्र सिंह ने देशी कट्टे से हरफूल को गोली मार दी और मौके पर ही बाइक व देशी कट्टा छोड़कर फरार हो गया. गोली की आवाज के बाद मौके पर जमा लोगों ने हरफूल को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर सीओ हुकम सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली.
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर गुरप्रीत ने बताया कि हरफूल सिंह की पीठ में गोली लगी है. वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी छर्रे लगे हैं. यहां सुविधाएं नहीं होने के कारण घायल हरफूल को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया है. वहीं डीएसपी हुकम सिंह ने बताया कि आरोपी भूपेन्द्र को राउण्डअप कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. हरफूल के पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.