सूरतगढ़. जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे को लेकर सोमवार को सूरतगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश प्रभारी सिंह ने बताया कि सम्मेलन के बाद प्रदेश कोर कमेटी की बैठक होगी. इसमें राष्ट्रीय, प्रदेश संगठन पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला व नगर मंडल पदाधिकारी शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष पहली बार श्रीगंगानगर जिले में आ रहे हैं. उनके जिले में आने का कारण संभाग में संगठनात्मक आंदोलन को और अधिक तेज व मजबूत करना है.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम: नड्डा मंगलवार को दोपहर 12:40 बजे माणकसर पहुंचेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इसका बाद वे दोपहर 1:00 बजे एम्बियेंस पैलेस, अनूपगढ़ रोड (सूरतगढ़, श्रीगंगानगर) में संभाग स्तरीय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस बैठक में लगभग 10,000 बूथ अध्यक्ष भाग लेंगे. इसके बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष इसी स्थान पर दोपहर 03:00 बजे बीकानेर संभाग के कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे. नड्डा शाम 04:15 बजे सूरतगढ़ स्थित प्राचीन रामदेव बाबा मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे हनुमानगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान शाम 04:45 बजे पीलीबंगा में, शाम 05:00 बजे डबली में और शाम 05:15 बजे मक्कासर (बाईपास, हनुमानगढ़) में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. नड्डा हनुमानगढ़ में रात्रि प्रवास करेंगे.
बुधवार, 11 मई 2022 को दोपहर 11 बजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमानगढ़ जंक्शन के समीप भाजपा के नए जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. इसका बाद नड्डा दोपहर 12:30 बजे हनुमानगढ़ के प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे हनुमानगढ़ में ही सुखासिंह महताब सिंह गुरुद्वारा में भी दर्शन करेंगे.
अरुण सिंह ने दी ये जानकारी: प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने श्रीगंगानगर जिले में केंद्र सरकार की ओर से किए गए विकास की जानकारी (BJP Rajasthan Incharge Arun Singh on Nadda Visit) देते हुए बताया कि नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए 2300 करोड़ रुपये दिए हैं. साथ ही न्यू डेवलपमेंट के लिए 320 करोड़ रुपये स्वीकृति किए हैं. इसमें 31 गेटों व नहरों की मरम्मत हो रही है. श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है. रेलवे के क्षेत्र में संभाग में 23 ट्रेनों का विस्तार किया गया है, इससे 29 रेलवे स्टेशनों का जुड़ाव हुआ है.
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 24 घंटों में से घरों में 6 घंटे और ट्यूबवेलों के लिए 6 में से 4 घंटे बिजली दी जा रही है. बेटी की शादी में 55 हजार रुपए देने और गौरवपथ रोक दिए. प्रदेश का विकास अवरूद्ध हो गया है और कानून व्यवस्था बदहाल है. सिर्फ भ्रष्टाचारियों का विकास हो रहा है. उन्होंने बताया कि 20 और 21 मई को जयपुर में मंथन बैठक होगी, इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. मंथन बैठक में राजस्थान पर फोकस रहेगा.
सीएम अशोक गहलोत उदयपुर में चिंतन बैठक कर रहे हैं, उनको अपने गृह जिले जोधपुर को लेकर और प्रदेश की बदहाली पर चिंता करनी चाहिए. पंचायत व पालिका चुनाव में हार का कारण किसान आंदोलन को मानते हैं, के सवाल पर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसान की आमदनी दोगुनी होगी. वर्तमान में गेहूं 2300 से 2400, जौ3200, सरसों 7 हजार और नरमा 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिका है. किसान बहकावे में आ गए थे, किसान पार्टी के साथ हैं और रहेंगे. कांग्रेस की आदत रही है वो कभी राममंदिर कभी धारा 370 तो कभी वैक्सीनेशन का मुद्दा उठाती है. लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस के पास लीडरशिप नहीं है.
कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति की है: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जेपी नड्डा पूर्व में प्रदेश में जनजाति सम्मेलन कर चुके हैं. श्रीगंगानर जिले में पहली बार आगमन हो रहा है. इससे संगठन को बल मिलेगा और बूथ स्तर तक कार्यकर्ता सक्रिय होंगे. मंगलवार को सूरतगढ़ में संभाग के बूथ स्तर से ऊपर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. इसके बाद प्रदेश कोर कमेटी की बैठक होगी. इसमें राजस्थान में पार्टी के संगठन को लेकर वे चर्चा करेंगे. पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से तुष्टीकरण की राजनीति की है. लोगों को जाति, धर्म व पंथ के नाम पर बांटने का काम किया है. जोधुपर और करौली में हुए दंगों के लिए सीएम अशोक गहलोत भाजपा पर बार-बार निशाना साध रहे हैं, के सवाल पर पूनिया ने कहा कि जोधपुर में जो कुछ हुआ प्रदेश की जनता के सामने है.
कांग्रेस ने हार को देखते हुए सरकारी तंत्र का लाभ उठाते हुए वार्डों का सीमांकन कर दिया. अब कांगेस सरकार के दिन पूरे होने वाले हैं. प्रदेश की जनता में आक्रोश है. कांग्रेस के राहुल गांधी ने कहा था कि किसानों का 10 गिनते ही कर्जा माफ होगा. प्रदेश के 1 लाख 20 हजार किसान कर्ज में डूबे हैं. 9 हजार किसानों की जमीन कुर्क हो चुकी है. कर्ज से परेशान किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं. रीट में 70 लाख बच्चों का भविष्य खराब हो गया. 30 लाख बेरोजगारों को बेराजगार भत्ता देने की बात कांगेस ने कही थी लेकिन 3 लाख 11 हजार बेरोजगारों को भत्ता मिला है. प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.