श्रीगंगानगर. जिले में भाजपा की ओर से नई कार्यकारिणी घोषित होने के बाद बुधवार को हुई बैठक औपचारिकता के साथ संपन्न हो गई. जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड के नेतृत्व में हुई बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को कोरोना वायरस के बारे में आमजन को जागरूक करने का निर्णय लिया.
इस दौरान जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड ने बैठक में पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा, कि कोरोना वायरस को लेकर पार्टी ने प्रदेश स्तर पर जो गाइडलाइन जारी की है, उसको साझा करते हुए मंडल और बूथ स्तर तक सभी को जागरूक किया जाए. वहीं, पार्टी ने अभी बड़े स्तर पर होने वाली बैठकों को निरस्त कर दिया है.
पढ़ें- अजमेर: डंपर और कार में जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौके पर ही मौत
भाजपा ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार से मांग की है की सरकार ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे जल्दी करवाकर किसानों को तुरंत मुआवजा दिलाए. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा, कि भाजपा ने समर्थन मूल्य पर खरीद में किसानों से जुड़ी समस्याओं को तुरंत समाधान करवाने की लिए जिला कलेक्टर को अवगत करवाते हुए जरूरत पड़ने पर आंदोलन की रूपरेखा भी अपनाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को किसानों से जुड़ी समस्याओं को उठाने की निर्देश दिया है.