श्रीगंगानगर. केंद्र सरकार के तीन कृषि अध्यादेशों के विरोध में मंगलवार को श्रीगंगानगर के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे. बीडी कल्ला ने केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेश को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीनों अध्यादेशों के जरिए किसानों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है.
जिले के प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तीनों कृषि अध्यादेश से सरकार मंडियों को खत्म करने की चेष्टा कर रही है. केंद्र सरकार के ऐसे षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दो-तीन कॉरपोरेट घराने ही फसल खरीदेंगे और अपनी मनमानी करेंगे. साथ ही प्रभारी मंत्री कल्ला ने कहा कि किसानों की फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिले, इसके लिए केंद्र सरकार कृषि अध्यादेश लागू करके समर्थन मूल्य को खत्म करना चाहती है. केंद्र सरकार किसानों की जमीनों को बड़ी-बड़ी कंपनियों के हवाले करके किसान को तीनों अध्यादेशों के जरिए किसानों को और ज्यादा कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान को इन तीनों अध्यादेशों से आने वाले समय में बड़ा नुकसान होगा. जब कंपनियां अपनी मनमानी करके फसल के दाम अपने अनुसार तय करेगी.
यह भी पढ़ें. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM पर साधा निशाना, पूछा- राजस्थान की घटनाओं पर गहलोत मौन क्यों ?
वहीं बीडी कल्ला ने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ धरना देकर कृषि अध्यादेशों का विरोध करेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से कृषि अध्यादेशों के विरोध में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री और ऊर्जा मंत्री भी शामिल होकर राजस्थान सरकार की तरफ से कृषि अध्यादेशों के विरोध में केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि अध्यादेशों का विरोध कर चेतावनी देकर समस्त अध्यादेशों को वापस लेने की मांग करेंगे.