श्रीगंगानगर. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आवाहन शुक्रवार व शनिवार 2 दिन बैंकों में पूर्णता हड़ताल रखी है. 1 नवंबर 2017 से लंबित वेतन समझौते को शीघ्र लागू करने व देशभर के लगभग 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारियों ने दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन शुक्रवार को सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूर्णतया हड़ताल रखी है.
सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों में पूर्णतया हड़ताल होने से शुक्रवार को कामकाज पूरी तरह से प्रभावित नजर आया. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस श्रीगंगानगर इकाई के संयोजक ओपी जुनेजा ने बताया कि सरकार बैंकर्स की मांगों पर तुरंत ध्यान देकर पूरे करे.
इकाई के संयोजक जुनेजा ने बताया कि भारतीय बैंक संघ के साथ वेतन समझौता लागू करने के लिए लगभग 33 दौर की द्विपक्षीय वार्ता हो चुकी है. लेकिन जानबूझकर वेतन समझौते को सम्मान पूर्वक संपन्न करवाने में देरी की जा रही है.
पढ़ें. जल्द मिल सकता है टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा, कटारिया ने जारी किए निर्देश
उन्होंने कहा की 30 जनवरी को भी वेतन समझौता बात हुई लेकिन बेनतीजा रही. ऐसे में बैंकर्स की मांग है कि 20% वेतन स्लिप पर बढ़ोतरी की जाए. लेकिन भारतीय बैंक संघ अभी भी 12:25% से आगे वेतन बढ़ोतरी नहीं कर रहा है.