श्रीगंगानगर. Etv Bharat के माध्यम से करीब एक साल पहले 'हरा-भरा राजस्थान, वृक्ष है तो हम हैं' तर्ज पर शुरू किए गए पौधारोपण अभियान का असर अब दिखने लगा है. घटते वन क्षेत्र के कारण बिगड़ते पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए ईटीवी भारत ने श्रीगंगानगर जिले को ग्रीन बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण का संदेश दिया था, जिसका असर अब दिखाई देने लगा है.
अभियान के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पर्यावरणविदों को साथ लेकर पौधारोपण का महत्व बताया था. मुहिम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने कोचिंग संस्थानों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं से पौधारोपण करवाकर, उन्हें हरियाली मानव जीवन के लिए कितनी जरूरी है, का संदेश दिया था. पौधारोपण अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल में पौधारोपण कार्यक्रम करवाया था, जिसमें नर्सिंग एसोसिएशन जिला अध्यक्ष और एनपीएस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधे लगवाए गए.
यह भी पढ़ेंः हरा-भरा राजस्थान: श्रीगंगानगर में ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़े वृक्ष प्रेमी, पौधारोपण के लिए युवाओं को किया प्रेरित
जिला अस्पताल में ही ईटीवी भारत द्वारा किए गए पौधारोपण कार्यक्रम को सफल आयोजन के बाद लोगों को ईटीवी भारत के अभियान का सकारात्मक संदेश गया. उसके बाद आमजन और सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पौधारोपण के प्रति अपनी सजगता दिखाकर बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को सही करने का मानस बनाया है.
एनपीएस टीम ने राज्य में हरियाली बढ़ाने का लिया संकल्प
ईटीवी भारत के पौधारोपण अभियान और हरे भरे राजस्थान की संकल्पना को साकार करते हुए अब राजस्थान एनपीएस टीम ने राज्य में हरियाली बढ़ाने का संकल्प लेकर शहरों, उपखंडों, कस्बों और गांवों तक पौधारोपण शुरू किया है. जिला अस्पताल में न्यू पेंशन स्कीम एंपलाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान की टीम ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए विरोध का स्वरूप ईटीवी भारत के हरा-भरा राजस्थान वृक्ष है तो हम हैं के अभियान से जुड़कर 'एक पौधा पुरानी पेंशन के नाम' से शुरू किया है.
श्रीगंगानगर जिला अस्पताल से लेकर अब तक गांव में हजारों पौधे एनपीएस की टीम लगा चुकी है. एनपीएस टीम के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शर्मा बताते हैं कि हरियाली मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है. ईटीवी भारत टीम द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत जिला अस्पताल में पौधारोपण किया गया. ऐसे में अब एनपीएस टीम ईटीवी भारत के साथ जुड़कर पौधारोपण कार्यक्रम को लगातार चलाए रखने की बात कह रही है.
वहीं जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. केशव कामरा कहते हैं कि ईटीवी भारत का अभियान काबिले तारीफ है. नर्सिंग अधीक्षक सत्यपाल लखेश्वर कहते हैं कि ईटीवी भारत की तरफ से पौधारोपण अभियान बहुत अच्छा है. एनपीएस टीम सदस्य अजीत शर्मा की माने तो ईटीवी भारत के द्वारा एक साल पहले शुरू किए गए पौधारोपण अभियान को देखते हुए अब एनपीएस टीम ने पौधारोपण अभियान शुरू किया है.