ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में 18 जून को जनसभा से चुनावी शंखनाद करेंगे अरविंद केजरीवाल - श्रीगंगानगर में 18 जून को जनसभा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 जून को श्रीगंगानगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी यहीं से राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेगी.

Arvind Kejriwal public meeting in Sriganganagar on June 18
श्रीगंगानगर में 18 जून को जनसभा से चुनावी शंखनाद करेंगे अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : May 28, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 12:26 PM IST

श्रीगंगानगर. इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह चुनावी मोड़ में आ गई है. देश की राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 जून को श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा को संबोधित कर राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे.

आम आदमी पार्टी के लिए अहम है श्रीगंगानगरः आम आदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद के लिए श्रीगंगानगर को चुना है. इसकी वजह है कि श्रीगंगानगर जिला पंजाब बॉर्डर पर है और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. वहीं पंजाब से ही श्रीगंगानगर में सिंचाई और पेयजल नहरों के माध्यम से आता है, जिसके लिए किसान लगातार आंदोलन करते रहते हैं. इसके साथ साथ श्रीगंगानगर इलाका पंजाबी बाहुल्य इलाका है. ऐसे में आम आदमी पार्टी इन सभी बातो को भुनाने का प्रयास करेगी. अभी पिछले दिनों ही जिले के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब में सीएम भगवंत मान से मुलाक़ात करके आया है. ऐसे में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के लिए श्रीगंगानगर एंट्री पॉइंट है.

पढ़ेंः आम आदमी पार्टी ने घेरा गहलोत सरकार को, कहा-पंजाब की तरह पेट्रोल-डीजल पर कम हो वैट

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी का पिछले शनिवार जयपुर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसमें संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने 5000 से अधिक सर्किल इंचार्ज सहित करीब 10000 कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई. प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने भी कार्यक्रम में संबोधन दिया था. प्रदेश की राजधानी में पार्टी के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 18 जून को श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा कर राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे. पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वीना चौहान ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी जल्दी ही संगठन का विस्तार कर चुनावों कि तैयारी में जुट जाएगी.

श्रीगंगानगर. इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह चुनावी मोड़ में आ गई है. देश की राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 जून को श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा को संबोधित कर राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे.

आम आदमी पार्टी के लिए अहम है श्रीगंगानगरः आम आदमी पार्टी ने चुनावी शंखनाद के लिए श्रीगंगानगर को चुना है. इसकी वजह है कि श्रीगंगानगर जिला पंजाब बॉर्डर पर है और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. वहीं पंजाब से ही श्रीगंगानगर में सिंचाई और पेयजल नहरों के माध्यम से आता है, जिसके लिए किसान लगातार आंदोलन करते रहते हैं. इसके साथ साथ श्रीगंगानगर इलाका पंजाबी बाहुल्य इलाका है. ऐसे में आम आदमी पार्टी इन सभी बातो को भुनाने का प्रयास करेगी. अभी पिछले दिनों ही जिले के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब में सीएम भगवंत मान से मुलाक़ात करके आया है. ऐसे में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के लिए श्रीगंगानगर एंट्री पॉइंट है.

पढ़ेंः आम आदमी पार्टी ने घेरा गहलोत सरकार को, कहा-पंजाब की तरह पेट्रोल-डीजल पर कम हो वैट

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी का पिछले शनिवार जयपुर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसमें संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने 5000 से अधिक सर्किल इंचार्ज सहित करीब 10000 कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई. प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने भी कार्यक्रम में संबोधन दिया था. प्रदेश की राजधानी में पार्टी के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 18 जून को श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा कर राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे. पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वीना चौहान ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी जल्दी ही संगठन का विस्तार कर चुनावों कि तैयारी में जुट जाएगी.

Last Updated : Jun 16, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.