ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: टैंक ले जाने वाले ट्रक की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में टैंक ले जाने वाले सेना के टाटरा ट्रक की चपेट में आने से सेना के ही एक जवान की मौत हो गई. तकनीकी खराबी के चलते ढलान पर खड़ा ट्रक अपने आप चलने लग गया. जिसे रोकने की कोशिश में सूबेदार अनिल कुमार की मौत हो गई. मृतक सूबेदार झुंझुनू के बगड़ का रहने वाला था.

army jawan death,  army jawan death in sriganganagar
टैंक ले जाने वाले ट्रक की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:55 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). टैंक ले जाने वाले सेना के टाटरा ट्रक की चपेट में आने से सेना के ही एक जवान की मौत हो गई. रविवार रात को थर्मल के समीप रायांवाली गांव में सेना का टाटरा ट्रक तकनीकी खराबी के चलते ढलान पर खड़ा होने की वजह से अपने आप चलने लग गया. जिसके बाद ट्रक में सवार सूबेदार अनिल कुमार (45) ने ट्रक को रोकने के लिए उसके आगे स्टॉपर लगाने की कोशिश की. लेकिन ढंग से स्टॉपर नहीं लगने के चलते जवान ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

श्रीगंगानगर में सेना के जवान की मौत

पढे़ं: कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे एदल सिंह कंसाना के बेटे पर धौलपुर पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम रखा

अंधेरा होने की वजह से स्टॉपर टाटरा ट्रक के आगे ढंग से नहीं लग सका और सूबेदार अनिल कुमार ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे की सूचना मिलते ही राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. मृत सूबेदार का शव एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद सेना को सुपुर्द कर दिया गया.

सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

अनिल सूबेदार झुंझुनू के बगड़ के रहने वाले थे. अनिल 4 मैकेनिकल इन्फेंट्री 1 सिख रेजीमेंट के जवान थे. उनकी रेजीमेंट हिसार से यहां अभ्यास करने के लिए आई हुई है. सीओ और इन्फेंट्री के बाकी जवानों ने सूबेदार अनिल कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सूबेदार के शव को सेना ने एंबुलेंस से पैतृक गांव भेज दिया है.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). टैंक ले जाने वाले सेना के टाटरा ट्रक की चपेट में आने से सेना के ही एक जवान की मौत हो गई. रविवार रात को थर्मल के समीप रायांवाली गांव में सेना का टाटरा ट्रक तकनीकी खराबी के चलते ढलान पर खड़ा होने की वजह से अपने आप चलने लग गया. जिसके बाद ट्रक में सवार सूबेदार अनिल कुमार (45) ने ट्रक को रोकने के लिए उसके आगे स्टॉपर लगाने की कोशिश की. लेकिन ढंग से स्टॉपर नहीं लगने के चलते जवान ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

श्रीगंगानगर में सेना के जवान की मौत

पढे़ं: कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे एदल सिंह कंसाना के बेटे पर धौलपुर पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम रखा

अंधेरा होने की वजह से स्टॉपर टाटरा ट्रक के आगे ढंग से नहीं लग सका और सूबेदार अनिल कुमार ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे की सूचना मिलते ही राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. मृत सूबेदार का शव एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद सेना को सुपुर्द कर दिया गया.

सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

अनिल सूबेदार झुंझुनू के बगड़ के रहने वाले थे. अनिल 4 मैकेनिकल इन्फेंट्री 1 सिख रेजीमेंट के जवान थे. उनकी रेजीमेंट हिसार से यहां अभ्यास करने के लिए आई हुई है. सीओ और इन्फेंट्री के बाकी जवानों ने सूबेदार अनिल कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सूबेदार के शव को सेना ने एंबुलेंस से पैतृक गांव भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.