ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: लॉकडाउन में बाहर निकलने की अनुमति के लिए यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

लॉकडाउन में बाहर निकलने की अनुमति लेने के लिए श्रीगंगानगर में ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. इन आवेदनों की जांच करने के बाद जरूरी काम होने पर ही लोगों को परमिशन दी जा रही है. यहां के अनुमति सेल में हर दिन लगभग 200 से अधिक आवेदन आ रहे हैं.

राजस्थान न्यूज, श्रीगंगानगर की खबर, corona virus,  covid 19 updates
लॉकडाउन में अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 7:59 PM IST

श्रीगंगानगर. लॉकडाउन के बाद सरकार ने लोगों से अपील की है कि जो जहां है, उसे वहीं रहें, लेकिन बावजूद इसके लोग अत्यावश्यक जरूरी कामों के लिए घर से बाहर जाने पर मजबूर है. लॉकडाउन के बाद भी मजबूरी में एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले लोग जिला प्रशासन से अनुमति मांग रहे हैं. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ऑनलाइन अनुमति के लिए बनाए गए सेल में रोजाना 200 से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय से अनुमति के लिए आवेदन आ रहे हैं. आवेदनों की जांच करने के बाद अनुमति सेल जरूरी समझे जाने पर ही अनुमति दे रही है.

लॉकडाउन में अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए ऑनलाइन अनुमति के लिए सेल में कार्यरत कलेक्ट्रेट शाखा के कर्मचारी सीताराम पासवान ने बताया कि अनुमति के लिए हर रोज बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं, लेकिन विशेष परिस्थितियों में ही अनुमति आवेदनों को स्वीकार कर पास जारी किए जा रहे हैं. वही अधिकतर अनुमति के लिए ऐसे आवेदन आ रहे हैं, जो जरूरी कार्यो में तो शामिल नहीं है. मगर ऐसे लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अपनी मजबूरियां बता रहे हैं.

यह भी पढे़ं : कलेक्टर की मार्मिक अपील, 'ईश्वर देख रहा है, ऐसे वक्त में मुनाफे का सोचा तो कभी बरकत नहीं मिलेगी'

ये है साइट

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अनुमति के लिए जिला प्रशासन ने साईट जारी की है. लोग www.ganganagar.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. साइट पर आने वाले आवेदनों को निकालकर उनकी अनुमति की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सेल में 20 से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं. ये कर्मचारी दिनभर इस पूरी प्रक्रिया में जुटे हुए हैं.

श्रीगंगानगर. लॉकडाउन के बाद सरकार ने लोगों से अपील की है कि जो जहां है, उसे वहीं रहें, लेकिन बावजूद इसके लोग अत्यावश्यक जरूरी कामों के लिए घर से बाहर जाने पर मजबूर है. लॉकडाउन के बाद भी मजबूरी में एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले लोग जिला प्रशासन से अनुमति मांग रहे हैं. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ऑनलाइन अनुमति के लिए बनाए गए सेल में रोजाना 200 से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय से अनुमति के लिए आवेदन आ रहे हैं. आवेदनों की जांच करने के बाद अनुमति सेल जरूरी समझे जाने पर ही अनुमति दे रही है.

लॉकडाउन में अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए ऑनलाइन अनुमति के लिए सेल में कार्यरत कलेक्ट्रेट शाखा के कर्मचारी सीताराम पासवान ने बताया कि अनुमति के लिए हर रोज बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं, लेकिन विशेष परिस्थितियों में ही अनुमति आवेदनों को स्वीकार कर पास जारी किए जा रहे हैं. वही अधिकतर अनुमति के लिए ऐसे आवेदन आ रहे हैं, जो जरूरी कार्यो में तो शामिल नहीं है. मगर ऐसे लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अपनी मजबूरियां बता रहे हैं.

यह भी पढे़ं : कलेक्टर की मार्मिक अपील, 'ईश्वर देख रहा है, ऐसे वक्त में मुनाफे का सोचा तो कभी बरकत नहीं मिलेगी'

ये है साइट

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अनुमति के लिए जिला प्रशासन ने साईट जारी की है. लोग www.ganganagar.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. साइट पर आने वाले आवेदनों को निकालकर उनकी अनुमति की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सेल में 20 से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं. ये कर्मचारी दिनभर इस पूरी प्रक्रिया में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.