श्रीगंगानगर. जिले के डीएवी महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसमें छात्र और छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी. वहीं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शरूआत की गई. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही आकर्षक बना दिया. कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया.
डीएवी महाविद्यालय में हुए वार्षिकोत्सव के दौरान पंजाबी कल्चर में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को पंजाबी रंग में रंग दिया. वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान पिछले साल पढ़ाई और खेल गतिविधियों में शीर्ष पर रहे विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को महाविद्यालय स्टाफ की ओर से सम्मानित किया गया.
पढ़ें: जयपुरः शाहपुरा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने कबड्डी में दिखाय दमखम
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य मीनू चौधरी और अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को कल्चरल गतिविधियों के साथ-साथ पढ़ाई में ध्यान देने की बात कहते हुए अच्छा परिणाम देने के लिए प्रेरित किया.