श्रीगंगानगर. जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक ट्रक और एम्बुलेंस में भिड़ंत हो गई. जिसमें एम्बुलेंस चालक की मौत हो गयी. एम्बुलेंस चालक बीकानेर में मरीज को छोड़कर वापिस लौट रहा था. हादसे के बाद एम्बुलेंस सेवा से जुड़े कार्मिक धरने पर बैठ मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मामला जिले के सूरतगढ़ से गुजरने वाले नेशनल हाईवे का है. गांव मौजगढ़ के पास गुरुवार रात 108 एंबुलेंस और ट्रक में भिड़ंत हो गई जिसमे एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई. हादसे में एम्बुलेंस का नर्सिंग स्टाफ भी घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक एंबुलेंस चालक संजय का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
मुआवजे की डिमांड
इधर हादसे के बाद 108 और 104 एंबुलेंस सेवा से जुड़े कार्मिक धरने पर बैठ गए हैं. मृतक परिजनों को Compensation के तौर पर 50 लाख रुपए देने की मांग कर रहे हैं. मुआवजे के साथ ही परिवार के सदस्य को नौकरी की भी मांग की जा रही है. एम्बुलेंस कार्मिकों ने अपनी अपनी एम्बुलेंस राजकीय चिकित्सालय में खड़ी कर दी है.
एंबुलेंस के पहिए थमे
राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी एसोसिएशन 104 व 108 के जिला कोषाध्यक्ष मंगल सिंह का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक एम्बुलेंस के पहिए थमे रहेंगे. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच समझाइश का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें-LPG Leakage In Sriganganagar: फोरलेन पर LPG से भरा टैंकर, हो रहा गैस रिसाव
क्या हुआ था?
एम्बुलेंस में सवार नर्सिंग कर्मी ने बताया कि वे एक मरीज को बीकानेर के राजकीय अस्पताल में छोड़कर आ रहे थे. वापिस आते समय सूरतगढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे पीछे चल रही एंबुलेंस जा भिड़ी. घायल कर्मी ने बताया कि हादसे में चालक संजय को गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.