रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में एक छात्रा ने नहर में कूदकर जान दे दी. तीन दिन बाद छात्रा का शव नहर से निकाला गया. बताया जा रहा है कि छात्रा को परीक्षा में जीरो नंबर मिले थे. जिसके बाद उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया.
रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा लापता हो गई थी. छात्रा का शव बाजूवाला के पास नहर में शनिवार को मिला. सूचना मिलने पर थानाप्रभारी पुष्पेंद्र सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के निरीक्षण के बाद किशोरी के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. छात्रा के शव का मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.
थानाप्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि 15 साल के छात्रा मुस्कान का शव बाजूवाला के पास नहर में मिल गया है. करीब 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से बरामद किया गया है. इसके लिए गोताखोरों को भी नहर में उतार रखा था. इस मामले में फिलहाल मर्ग दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें. नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कॉल ट्रेस कर राजकोट से पकड़ा
उन्होंने बताया कि मुस्कान के परीक्षा में नबर कम आये थे. इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गई थी. इसी परेशानी के चलते वह अपना स्कूली बैग घर के पास ही छोड़कर चली गई थी. इसके जूते नहर के किनारे पर लावारिस हालत पर मिल गए. इससे पहले मुस्कान ने एक रजिस्टर के पेज पर एक पत्र भी लिखा था. इसको बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्कूल संचालक ने मुस्कान के चाचा के मोबाइल पर भेजा रिपोर्ट कार्ड
बताया जा रहा है कि करीब 12:30 बजे स्कूल संचालक ने छात्रा के 80 में जीरो नंबर आने पर व्हाट्सएप पर संदेश भेजा था. जिसके करीब डेढ़ घंटे बाद छात्रा ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के चाचा ने मामले में जांच की मांग रखी गई है.