श्रीगंगानगर. देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने किसानों को फसलों की कटाई के लिए राहत दे दी है. फसलों की कटाई के लिए बाहर से आने वाली कम्बाईनों को जिले में आने की छूट मिलेगी. लेकिन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान समूह में किसानों के काम करने पर रोक रहेगी. रायसिंहनगर क्षेत्र में फसलों की कटाई के लिए पंजाब से आने वाली कंबाइनों को मंजूरी देने के लिए एसडीएम को अधिकृत किया जा रहा है.
किसानों की फसलों को काटने के लिए हर साल पंजाब-हरियाणा से बड़ी संख्या में कम्बाईन आती थी. इस बार फसल कटाई के लिए दूसरे राज्यों से कंबाइन मंगाने के लिए कंबाइन संचालकों, किसान संगठनों या किसानों को उप निदेशक कृषि को कुछ जानकारियों के साथ सभी के नाम की सूची देनी होंगी. जिसका नाम सूची में होगा सिर्फ उसे ही आने की अनुमति दी जाएगी. अनुमति की सूची के साथ कंबाइन का नंबर, चालक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, निवास स्थान और वर्तमान में कहां से आ रहा है और कितने दिन के लिए स्वीकृति चाहिए ये सभी जानकारियां प्रशासन को देनी होंगी.
पंजाब से आने वाली कंबाइन चालकों को राजस्थान पंजाब की सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. चालक के स्वस्थ होने पर ही उसे आने अनुमति दी जाएगी. खेतों में मशीन चलाते समय एक या दो नागरिक ही रहेंगे और राज्य सरकार के सुरक्षा उपायों का सही तरीके से पालन करना होगा. वहीं किसान इस बात से भी चिंतित हैं कि, मौसम खराब रहने के दौरान अगर जल्दी ही उनकी फसल कटाई नहीं हुई तो, फसल को नुकसान हो सकता है.